Post office new scheme 2023: डाक विभाग द्वारा रुपया 399 में होगा 10 लाख का बीमा

Post office new scheme 2023: Rs 10 lakh insurance will be done by the postal department in Rs 399

 

अयोध्या। महंगी प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एक विशेष सामूहिक दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है जिसमें वर्ष में महज ₹399 की प्रीमियम के साथ लाभार्थी का ₹1000000 का बीमा होगा 1 साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा रिन्यू करवाना होगा इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक या किसी डाकघर से लाभ लिया जा सकता है ।

 

आज से शुरू जरनल इन्श्योरेंस अभियान को वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा लखनऊ मुख्यालय रीजन के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने शुरुआत किया । इस दौरान अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पीके सिंह उक्त जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और टाटा एआईजी के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को यह सामूहिक दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी। 

 

जिससे इसके तहत दोनों प्रकार की बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु अस्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता विच्छेद या पैरालाइज होने पर 1000000 रुपए का कबर मिलेगा साथ ही साथ इस बीमा में दुर्घटना से हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान इलाज हेतु ₹60000 तक का खर्च और ओपीडी में ₹30000 तक का क्लेम मिलेगा। 

साथ ही ₹399 के प्रीमियम बीमा में उपरोक्त सभी लाभों के अलावा दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख तक का खर्च 10 दिन अस्पताल में रोजाना 1000 खर्च किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का ₹25000 तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5000 तक मिलेगा पंजीकरण के लिए लोग अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर करने हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा मिशन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा ।

इस दौरान अखिलेश शर्मा ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के टाटा एआईजी की 399 की पॉलिसी अपनाया । किसी प्रकार की जानकारी के लिए शाखा प्रबंधक सुधीर वर्मा के 9953101884 चेतन जायसवाल 7017430235 से संपर्क कर सकते हैं ।