Ration card news update: राशन कार्ड धारक ध्यान दें! अब नहीं मिलेगा फ्री राशन, रद्द होंगे लाखों कार्ड, केंद्र सरकार ने तैयार की लिस्ट 

: केंद्र सरकार ने दिया बड़ा झटका, रद्द होंगे लाखों राशन कार्ड और होगी वसूली! तैयार हुई पूरी लिस्ट

 

Government will cancel 10 lakh ration cards : सरकार की फ्री राशन योजना का लाभ उठा रहे राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर से कार्डधारकों को बड़ा झटका लग सकता है। सरकार जल्द ही बड़ी संख्या में राशन कार्ड को रद्द करने की तैयारी में लगी हुई है।

 

 

केंद्र सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, देशभर में लाखों लोगों के राशन कार्ड को कैंसिल किया जाएगा। इसका मतलब अब देश के लाखों लोगों को फ्री राशन की सुविधा नहीं मिलेगी।

सरकारी योजनाओं से जूसदी सारी खबरों को पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें

 

10 लाख राशन कार्ड होंगे रद्द

 सरकार ने जानकारी दी है कि देश में करीब 10 लाख लोग फर्जी तरीके से फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं। विभाग की और से इन लोगों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। अब इन सभी लोगों के राशन कार्ड कैंसिल कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि इसके तहत करीब 10 लाख लोगों के राशन कार्ड को चिन्हित किया गया है।

कर्मचारियों को बड़ा झटका! रिटायरमेंट के बाद अब नहीं मिलेगी पेंशन और ग्रेच्युटी...

लिस्ट से कटेंगे ऐसे लोगों के नाम

 NFSA के अनुसार, ऐसे लोग जो कार्ड धारक हैं और इनकम टैक्स भरते हैं या फिर जिनके पास में 10 बीघा से ज्यादा जमीन है उन लोगों के नाम लिस्ट से काट दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, ऐसे लोगों को फ्री राशन भी हीं मिलेगा। कई कार्डधारक ऐसे भी हैं जो फ्री राशन लेकर व्यापार करते हैं, इनका भी कार्ड कैंसिल कर दिया जाएगा।

डीलर को मिलेगी अपात्र लोगों की लिस्ट

आपको बता दें कि सरकार के नियम के अनुसार, जो भी अपात्र लोग हैं उनकी पूरी लिस्ट डीलर के पास भेज दी जाएगी, ताकि गलती से भी डीलर इन लोगों को राशन नहीं दें। इतना ही नहीं, डीलर ऐसे लोगों का नाम चिंहित कर इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालयों को भेजेंगे। इसके बाद इन लोगों के कार्ड ही रद्द कर दिए जाएंगे।

अब इस ट्रेन में जीवन भर मुफ्त में करें यात्रा, नहीं लगेगा कोई भी पैसा, रेलवे ने दी जानकारी

योजना का लाभ उठा रहे 80 करोड़ लोग

 गौरतलब है कि सरकार की इस योजना का लाभ देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल रहा है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। लेकिन सरकार अब इन लोगों को लेकर सख्ती दिखा रही है। इनके कार्ड तो कैंसिल किए ही जाएंगे, साथ ही इनसे वसूली भी की जाएगी।

महंगे रसोई गैस से छुटकारा अब मुफ्त में बनाए खाना घर लाये सरकारी स्टोव कीमत सुनकर चौक जाएंगे आप...

आम आदमी रसोई गैस की बढ़ती कीमत से परेशान है। महंगाई को कंट्रोल करने को लेकर सरकार पर दबाव है। ऐसे में सरकार ने महंगाई से निजात दिलाने के लिए सोलर स्टोव (Solar Stove) पेश किया है। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ से सूर्य नूतन नाम का एक स्टोर पेश किया है, जिससे बिना गैस खर्च के खाना पकाया जा सकता है और रोजाना दावत की जा सकती है।

इंडियन ऑयल के पास है स्टोव का पेटेंट

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में सूर्य नूतन (Surya Nutan) सोलर स्टोव को लॉन्च किया गया था। इस खास तरह के स्टोव को इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र फरीदाबाद ने बनाया है। जबकि इंडियन ऑयल की तरफ से इसका पेटेंट कराया गया है।

धूप में रखने की नहीं होगी जरूरत

सूर्य नूतन सोलर स्टोव नॉर्मल सोलर स्टोर से अलग है। पहली बात यह है कि बाकी सोलर स्टोव की तरफ सूर्य नूतन स्टोव को धूप में रखने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही इसे किचन में फिक्स्ड किया जा सकेगा।

बता दें कि यह एक रिचार्जेबल और इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम है। इस स्टोव स्पिलिट एसी की तरह है। मतलब इसके एक यूनिट को धूप में रख सकते हैं, साथ ही दूसरे यूनिट को किचन में लगा सकते हैं। यह एक रिचार्जेबल स्टोव है। मतलब जब धूप हो उस वक्त भी स्टोव का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ धूप न रहने के बाद भी रात में खाना बनाया जा सकता है।

कीमत

सूर्य नूतन स्टोव की कीमत 12,000 रुपये है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 12,000 रुपये है। जबकि टॉप वेरिएंट 23,000 रुपये है। हालांकि रिपोर्ट की मानें, तो आने वाले दिनों में सरकार की तरफ से स्टोव पर सब्सिडी दी जा सकती है। मतलब इसकी कीमत में कटौती की संभावना है।

आप अपने घर सोलर स्टोव (Solar Stove) लाकर महंगी रसोई गैस की कीमतों से निजात पा सकते हैं। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) ने एक शानदार सोलर स्टोव तैयार किया है, जो सौर उर्जा की मदद से चलता है। इस सोलर स्टोव का नाम सूर्य नूतन (Surya Nutan) रखा गया है।  इस सोलर स्टोव को आप अपने किचन में रखकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सूर्य नूतन सोलर स्टोव को धूप में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसे किचन या कहीं भी रखकर अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे स्थाई तरीके से एक ही जगह पर भी लगाया जा सकता है। जैसे आप अपने किचन में गैस स्टोव लगाते हैं, वैसे ही इसे भी फिट कर सकते हैं।  यह एक रिचार्जेबल और इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम है। 

सूर्य नूतन सोलर स्टोव को इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद ने डिजाइन व डेवलप किया है।  इंडियन ऑयल ने इसका पेटेंट भी कराया है। सूर्य नूतन का इन्सुलेशन डिजाइन ऐसा है, जो विकिरण और धूप की गर्मी के नुकसान को कम करता है। सूर्य नूतन सोलर स्टोव तीन अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध है। 

सूर्य नूतन सोलर स्टोव के प्रीमियम मॉडल पर चार लोगों के परिवार के लिए आसानी से खाना बन सकता है। इस स्टोव को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके एक यूनिट को किचन में लगाना होगा और दूसरे को धूप में रखना होगा, जहां से स्टोव चार्ज होगा। इसके अलावा चार्ज हो जाने के बाद भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। 

सूर्य नूतन सोलर स्टोव हाइब्रिड मोड पर भी काम करता है।  मतलब ये कि इस चूल्हे में सौर ऊर्जा के अलावा बिजली के अन्य स्रोतों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सोलर स्टोव की कीमत 12,000 रुपये से शुरू होती है। इसके बेस मॉडल का दाम लगभग 12,000 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 23,000 रुपये है। 

इंडियन ऑयल का कहना है कि आने वाले समय सोलर स्टोव की कीमतें कम हो सकती हैं। कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपना सोलर स्टोव (Solar Stove) लॉन्च किया है। आप इस सोलर स्टोव को घर लाकर महंगी रसोई गैस की कीमतों से छुटकारा पा सकते हैं। 

आप अपने घर सोलर स्टोव (Solar Stove) लाकर महंगी रसोई गैस की कीमतों से निजात पा सकते हैं। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) ने एक शानदार सोलर स्टोव तैयार किया है, जो सौर उर्जा की मदद से चलता है। इस सोलर स्टोव का नाम सूर्य नूतन (Surya Nutan) रखा गया है।  इस सोलर स्टोव को आप अपने किचन में रखकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सूर्य नूतन सोलर स्टोव को धूप में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसे किचन या कहीं भी रखकर अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे स्थाई तरीके से एक ही जगह पर भी लगाया जा सकता है। जैसे आप अपने किचन में गैस स्टोव लगाते हैं, वैसे ही इसे भी फिट कर सकते हैं।  यह एक रिचार्जेबल और इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम है। 

सूर्य नूतन सोलर स्टोव को इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद ने डिजाइन व डेवलप किया है।  इंडियन ऑयल ने इसका पेटेंट भी कराया है। सूर्य नूतन का इन्सुलेशन डिजाइन ऐसा है, जो विकिरण और धूप की गर्मी के नुकसान को कम करता है। सूर्य नूतन सोलर स्टोव तीन अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध है। 

सूर्य नूतन सोलर स्टोव के प्रीमियम मॉडल पर चार लोगों के परिवार के लिए आसानी से खाना बन सकता है। इस स्टोव को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके एक यूनिट को किचन में लगाना होगा और दूसरे को धूप में रखना होगा, जहां से स्टोव चार्ज होगा। इसके अलावा चार्ज हो जाने के बाद भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। 

सूर्य नूतन सोलर स्टोव हाइब्रिड मोड पर भी काम करता है।  मतलब ये कि इस चूल्हे में सौर ऊर्जा के अलावा बिजली के अन्य स्रोतों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सोलर स्टोव की कीमत 12,000 रुपये से शुरू होती है। इसके बेस मॉडल का दाम लगभग 12,000 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 23,000 रुपये है। 

इंडियन ऑयल का कहना है कि आने वाले समय सोलर स्टोव की कीमतें कम हो सकती हैं। कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपना सोलर स्टोव (Solar Stove) लॉन्च किया है। आप इस सोलर स्टोव को घर लाकर महंगी रसोई गैस की कीमतों से छुटकारा पा सकते हैं।