Ration Card Update: सरकार का बड़ा ऐलान, राशन कार्डधारियों की बल्ले-बल्ले, अब गेंहू और चावल के साथ ये सुविधा भी मिलेगी मुफ्त..

Ration Card Update: Government's big announcement, every day for ration card holders, now along with wheat and rice, this facility will also be available free of cost.

 

Ration Card Update: अगर आप भी फ्री राशन योजना का फायदे लेते हैं तो यह आपके लिए बड़े काम की खबर है। सरकार ने बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत अब फ्री राशनकार्ड लाभार्थियों को 21 किलो गेहूं और 14 किलो चावल देने वाली स्कीम की शुरुआत की है। 

 

 

 यानी अब से आपको ज्यादा गेहूं और चावल का फायदा मिलेगा। सरकार ने अंय्योदय राशन कार्ड धराकों को 21 किलो गेहूं और 14 किलो चावल देने का फैसला लिया है, वहीं आम राशन कार्ड धारकों को 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल ही मिलेगा। हालांकि इस बार कार्डधारकों को 2 रुपये प्रति किलो गेहूं और 3 रुपये प्रतिकिलो चावल के लिए खर्च करने होंगे।

 

 

 

सरकारी योजना से जुड़ी सारी खबरों को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

मिलेंगी ये सुविधाएं

देशभर में सरकार राशन कार्डधारकों को कई तरह की सुविधाएं दे रहे हैं, जिससे ग्राहकों को बड़ा फायदा मिल रहा है। इसके साथ ही सरकार ने कोरोना काल से लेकर अबतक करोड़ों लोगों को फ्री राशन की सुविधा उपलब्ध कराई है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को इसका फायदा मिला है। इसके साथ ही जिन भी राशन कार्ड संचालकों के पास में नमक, तेल और चने के पैकेट बचे हैं उनको सरकार के आदेश के अनुसार, अंत्योदय कार्ड धारकों को फ्री में बांटा जाएगा।

80 करोड़ लोगों को गरीब कल्याण योजना का फायदा

सरकार ने कहा है कि इसमें पहले आओ और पहले पाओ वाले नियम का पालन किया जाएगा। आपको बता दें इस समय देशभर में करीब 80 करोड़ लोगों को गरीब कल्याण योजना का फायदा ले रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार करीब 10 लाख कार्डधारकों के कार्ड को रद्द कर चुकी है।

बता दें कई अपात्र लोग भी राशन कार्ड की सुविधा का फायदा ले रहे हैं, जिसकी वजह से सरकार ने सभी अपात्रों के कार्ड को रद्द करने का फैसला लिया है। अपात्र कार्डधारकों का डाटा डीलरों के पास भेजा जा रहा है, जिससे कि इन लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा सके।

राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी ख़ुशखबरी! अब उपभोक्ताओं को मिलेगा 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल, जानें कब तक होगा वितरण...

राशन का नियमित वितरण इस बार सात नवम्बर (सोमवार) से शुरू होगा। वितरण 15 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल वितरित किया जाएगा। गेहूं दो रुपए व चावल के लिए तीन रुपए प्रति किलो का भुगतान करना होगा।

डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान कोटे की दुकानों पर बचा हुआ नि:शुल्क नमक, चना व तेल के पैकेटों को अंत्योदय कार्डधारकों को वितरित किया जाएगा। प्रथम आओ, प्रथम पाओ के आधार पर तीनों खाद्य सामग्री अंत्योदय कार्डधारकों में नि:शुल्क वितरित की जाएगी। जिस दुकान पर जितनी पैकेट बची हैं उतनी ही वितरित होंगी।   

जिले में राशन का वितरण, दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये मिलेगा चावल

संभल। जिले में राशन का वितरण आज से शुरू हो रहा है, जो पंद्रह नवंबर तक चलेगा। इस दौरान कार्डधारकों को दो रुपये किलो में गेहूं और तीन रुपये किलो में चावल दिया जाएगा। अहम बात यह है कि जून माह में वितरण के दौरान जो रिफाइंड, नमक और चना शेष रह गया था, उसका भी अंत्योदय कार्डधारकों में वितरण कराया जाएगा। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर यह वितरण होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मालूम हो कि संभल जिले में 67875 अंत्योदय कार्डधारक हैं। इन्हीं अंत्योदय कार्डधारकों को पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर जून के अवशेष नमक, चना और रिफाइंड का वितरण किया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी का कहना है कि नोडल अधिकारियों की निगरानी में इसका वितरण कराया जाएगा। वितरण संबंधी प्रपत्र नोडल अधिकारी को भरकर सुरक्षित रखने होंगे। इस बार दो रुपये किलो में गेहूं और तीन रुपये किलो में चावल मिलेगा। पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को सिर्फ गेहूं और चावल ही मिलेगा।

यहाँ जानिए राशन रेट लिस्ट 2022 प्रति किलो राशन का भाव

अगर आप एक राशन कार्ड धारक है, तो सरकारी राशन का रेट क्या है इसकी जानकारी आपको जरूर होना चाहिए। यानि राशन की दुकान से मिलने वाले गेंहू, चांवल और शक्कर का प्रति किलो सरकारी रेट क्या होगा इसे निर्धारित किया गया है। अलग – अलग राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार मात्रा और रेट निर्धारित है। यानि अगर आप एपीएल राशन कार्ड धारक है, तो आपको बीपीएल राशन कार्ड वालों से अलग कीमत में राशन मिलेगा।

खाद्य विभाग ने स्टेट वाइज अलग – अलग राशन रेट लिस्ट बनाया है। यानि अलग – अलग राज्यों में राशन के प्रकार अनुसार अलग – अलग रेट में राशन मिलता है। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड धारकों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण राशन दुकानदार को ज्यादा पैसे भी दे देते है। इसलिए यहाँ हमने राज्य के अनुसार राशन का रेट लिस्ट यहाँ बता रहे है। आप इसे चेक करके जान सकते है कि आपको प्रति किलो कितने रूपये के भाव में राशन मिलता है।

सरकारी राशन का रेट लिस्ट 2022

नीचे राज्यों के अनुसार और अलग – अलग राशन कार्ड के प्रकार अनुसार गेंहू, चांवल और शक्कर का रेट लिस्ट दिया जा रहा है। राशन का ये रेट लिस्ट pdsportal.nic.in वेब पोर्टल से लिया गया है। ये रेट समय – समय पर परिवर्तन भी हो सकता है। इसलिए यहाँ बताये गए रेट लिस्ट को गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर वेरीफाई जरूर करें।

ANDHRA PRADESH  – आंध्रप्रदेश

योजना गेहूं चांवल शक्कर
APL 7.00
BPL 7.00 2.00 13.50
AAY 2.00 13.50
Annapoorna 0.00

SIKKIM  – सिक्किम

योजना गेहूं चांवल शक्कर
APL 6.80 6.17 26.00
BPL 6.80 4.00 26.00
AAY 6.80 3.00 26.00

LAKSHADWEEP  – लक्षद्वीप

योजना गेहूं चांवल शक्कर
APL 10.40 13.50
BPL 6.15 13.50
AAY 3.00 13.50
Annapoorna 0.00 13.50

बिहार – Bihar

योजना गेहूं चांवल शक्कर
APL 7.00 9.05
BPL 5.22 6.78 13.50
AAY 2.00 3.00

JAMMU AND KASHMIR  – जम्मू और कश्मीर

योजना गेहूं चांवल शक्कर
APL 7.25 10.00 13.50
BPL 4.80 6.40 13.50
AAY 2.00 3.00 13.50

KERALA – केरल

योजना गेहूं चांवल शक्कर
APL 6.70 8.90
BPL 2.00 1.00 13.50
AAY 1.00 13.50
Annapoorna 0.00

Haryana – हरियाणा

योजना गेहूं चांवल शक्कर
APL
BPL 4.88 13.50
AAY 2.12 13.50

GOA – गोवा

योजना गेहूं चांवल शक्कर
APL 6.60 8.95
BPL 6.15 13.50
AAY 3.00 13.50
ANP 0.00 13.50

Uttar Pradesh – उत्तर प्रदेश

गेहूं चांवल शक्कर
02.00 03.00 13.50

यहाँ हमने बताया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक प्रति किलो राशन का भाव क्या है इसकी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। अगर सरकारी राशन की रेट लिस्ट सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो या राशन कार्ड योजना के बारे में कुछ पूछना चाहते हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

सरकारी राशन का रेट लिस्ट की जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प और फेसबुक में शेयर जरूर करें।