Gold Jhumka Design 2023: गोल्ड के ये बेहतरीन डिजाइन झुमके! आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चाँद, जरूर करें ट्राइ...

Gold Jhumka, Gold Jhumka Design, Jhumka Designs 2023, Bridal Gold Jewellery, 10 Gram Gold Jhumka Designs With Price

 

Gold Earrings Design 2023: शादी ब्याह में अक्सर दुल्हनों के लिए सोने के ऐसे झुमके खरीदे जाते हैं। आप अगर सोने के झुमके खरीदने चाहते हैं तो आज हम आपको सोने के झुमको के लेटेस्ट डिजाइन दिखाने वाले है।

 

 

आजकल सोने के झुमको का काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। पुराने जमाने में भी रानी महारानी सोने के झुमके खूब पहनती थी। 

 

 

और तब से ही देखा जाता है कि सोने के झुमके की काफी ज्यादा चलन में बने हुए हैं।

 

 

 

शादी ब्याह में अक्सर दुल्हनों के लिए सोने के ऐसे झुमके खरीदे जाते हैं।

आप अगर सोने के झुमके खरीदने चाहते हैं तो आज हम आपको सोने के झुमको के लेटेस्ट डिजाइन दिखाने वाले है।

 

 

सोने के झुमके गया लेटेस्ट डिजाइन आपकी खूबसूरती को बढ़ा देंगे ना और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

 

 

सोने के झुमके को पसंद करते हैं क्योंकि ऐसे सोने के झुमके आजकल ट्रेंडिंग में बने हुए हैं और टीवी फिल्मों में भी देखने को खूब मिलते हैं।

 

 

अगर आप  के पास  भी सोने के झुमके खरीदने मैं असमर्थ हैं तो सुनहरे कलर के आर्टिफिशियल  झुमके शादी पार्टी के लिए सस्ते में खरीद सकते हैं,  यह बाजार में 250 से 500 रुपये में आसानी से मिल जाता है,

और ये डिजाइन आपके कानों की खूबसूरती बढ़ा देंगे और आपको सस्ते में आसानी से मिल जाएंगे। कीमत, इसलिए आप इनमें से कोई भी डिजाइन चुन सकते हैं जो आपके बजट में आसानी से उपलब्ध हो।

अगर आप सिर्फ लहंगे के ऊपर झुमका पहनना चाहती हैं तो लहंगे के ऊपर झुमके का यह डिजाइन आपको सबसे ज्यादा पसंद आएगा, एक बार देखने के बाद यह आपको सबसे ज्यादा पसंद आएगा।

 

  Gold Price Today: सोना ख़रीदारों की लगी लॉटरी ! मात्र इतने रुपये में मिल रहा 10 ग्राम सोना    

अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी और जरूरी खबर है।

आपको पास सोना ऑलटाइम हाई से 600 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 13000 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका है।

फिलहाल सोना 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर आंकड़े के उपर बिक रही है। पिछले पूरे कारोबारी हफ्ते के दौरान सोने और चांदी के दाम तेजी रूख रहा।

पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना के दाम 2552 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 4982 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई।

दो दिन बाद आज जारी होगा नया रेट

दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update) की कीमत में तेजी दर्ज गई थी।

ऐसे में आज सबकी नजर इस बात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है। 

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी दो दिनों की छुट्टी के बाद अब आज सोने और चांदी का नया रेट जारी होगा।

पिछले हफ्ते ये रहा सोने का रेट

शुक्रवार को सोना Gold Price Update) सोना 121 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 58220 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 439 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से मंहगा होकर 58341 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 538 रुपये की गिरावट के साथ 66773 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 450 रुपये की उछाल के साथ 67311 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 

इस गिरावट के बाद 24 कैरेट वाला सोना 121 रुपया सस्ता होकर 58220 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 120 रुपया सस्ता होकर 57987 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 111 रुपया सस्ता होकर 53329 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 100 रुपया सस्ता होकर 43665 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 72 रुपया सस्ता होकर 34058 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 600 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 2 फरवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था।

उस दिन सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13207 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।

इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।