कौन हैं आईपीएस नवनीत सिकेरा जिनके जीवन पर आधारित है, "भौकाल " वेब सीरीज
कौन हैं आईपीएस नवनीत सिकेरा
नवनीत सिकेरा उत्तर प्रदेश कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में, पुलिस मुख्यालय लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस में गृह और कल्याण के पुलिस अतिरिक्तत महानिदेशक (एडीजी) के रूप में सेवारत है।
नवनीत सिकेरा का जन्म एक मध्यम-वर्गीय किसान परिवार में (जन्म 22 अक्टूबर 1971) हुआ था। आईजी नवनीत सिकेरा की पत्नी डॉ. पूजा ठाकुर सिकेरा एक सामाजिक कार्यकर्ता, परोपकारी, और महिलाओं के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न को जड़ से खत्म करने को लेकर एक सलाहकार के रूप में काम करती हैं।
नवनीत सिकेरा ने अपनी 12 वीं कक्षा तक की पढाई उत्तर प्रदेश के हिंदी मीडियम सरकारी स्कूल से की। वर्ष 1996 में सिकेरा ने यूपीएससी की परीक्षा दी और अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा को पास किया। जिसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग गोरखपुर के सहायक पु लिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में हुई।अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर नवनीत ने आईआईटी दिल्ली में MTech में एडमिशन लिया। हालांकि उनके पिता के साथ हुए एक हादसे ने उन्हें पुलिस सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। नवनीत बताते हैं कि उनके पिता को कुछ धमकी भरे फोन आ रहे थे। उनके पिता इसकी शिकायत करने थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने कार्यवाही ना कर उनके पिता को ही बेइज़्जत कर पुलिस स्टेशन से निकाल दिया। इस घटना का नवनीत पर काफी प्रभाव पड़ा और उन्होंने MTech की पढ़ाई छोड़ कर सिविल सेवा की परीक्षा के लिए तैयारी करने का निर्णय लिया।
नवनीत ने बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए खुद की मेहनत और लगन से पहले ही एटेम्पट में सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी। उनकी रैंक इतनीअच्छी थी की उन्हें आसानी से IAS की पोस्ट मिल सकती थी। लेकिन उन्होंने IPS बनने का सपना देखा था और उसी को चुना। नवनीत सिकेरा 32 साल की उम्र में ही उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ के सबसे कम उम्र के पुलिस प्रमुख (एसएसपी) बने।
नवनीत सिकेरा ने महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तीकरण हेतु वीमेन पॉवर हेल्पलाइन नंबर 1090 की अवधारणा को विकसित और व्यवस्थित किया था, जिसे यूपी सरकार ने 2012 में लागू किया।
नवनीत एक मुख्य वक्ता, कॉरपोरेट मेंटर, ग्रोथ हैकर, पब्लिक सर्वेंट, वुमन एम्पावरमेंट प्रैक्टिशनर और पॉलिसी डिज़ाइनिंग विशेषज्ञ हैं। इसके अलावा सिकेरा भारतीय फिल्म लेखक संघ के एक सक्रिय सदस्य भी हैं। सिकेरा अपने अब तक के पुलिस करियर में लगभग 60 से भी ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं।
6 मार्च 2020 को उनके जीवन पर आधारित एमएक्स प्लेयर वेब सीरीज “भौकाल” को रिलीज़ किया गया था। जो उन सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिसने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहर मुजफ्फरनगर की तस्वीर हमेशा के लिए बदल दी.। जिसमें आईपीएस नवनीत सिकेरा का मुख्य किरदार एक्टर मोहित रैना ने निभाया। यूपी पुलिस में आईजी नवनीत सिकेरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। युवाओं को मेहनत करने और आगे बढने के लिए प्रेरित करते रहते हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर युवाओं के लिए अनेकों टिप्स भी शेयर करते हैं। यही नहीं, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आने वाली लोगों की शिकायतों पर भी तुरंत एक्शन लेने के लिए भी जाने जाते हैं और यही वजह है की आज उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वेब सीरीज Bhaukaal का दूसरा पार्ट भी आ गया है उसे भी आप पहले की तरह आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते है, जिसमें आगे की कहानी बताई गई हैं ।