Web Series: Vipin Agnihotri की वेब सीरीज Catch 22 का फर्स्ट लुक हुआ वायरल...
Catch 22 First Look Viral: अवार्ड विनिंग निर्देशक विपिन अग्निहोत्री (Vipin Agnihotri) के निर्देशन मे बनी वेबसीरीज 'Catch 22' का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज़ हो चुका है। टीजर काफी दमदार है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और लोग इसके टीजर को दबाकर पसंद और शेयर कर रहे है इंस्टाग्राम पर इसे अब तक 3 मिलियन से भी ज्यादा देखा जा चुका है।
अपनी अपकमिंग वेबसीरीज को मिल रहे प्यार को देखते हुए विपिन अग्निहोत्री ने बताया है की यह एक शानदार वेबसीरीज होने वाली है जिसमे वीएफएक्स का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया गया है और इसकी कहानी भी काफी नई और फ्रेश होने वाली है। अपनी आने वाली वेबसीरीज से विपिन अग्निहोत्री को काफी उम्मीद है। उनका मानना है की यह सीरीज आने वाले समय मे खूब सफलता प्राप्त करेगी और दर्शकों का भी खूब मनोरंजन करेगी।
हालाँकि 'Catch 22' वेबसीरीज के मेकर विपिन अग्निहोत्री की इस वेबसीरीज की कास्टिंग को लेकर अभी तक कोई खुलासा नही किया गया है। कयास लगाए जा रहे है की बहुत जल्द विपिन अग्निहोत्री सीरीज की स्टारकास्ट का खुलासा कर सकते है। 'Catch 22' के पोस्टर के वायरल होने के बाद लोगों की उम्मीद इस सीरीज को लेकर काफी बढ़ गई है और अब लोग बेसब्री से इसके इंतज़ार मे है।
अवार्ड विनिंग लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री की आने वाली वेब सीरीज "Catch-22" रिलीज होने से पहले ही दर्शकों के दिल जीत रही है।
वेब सीरीज का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा है। इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने फर्स्ट लुक देखा और उसे सराहा।
इतना प्यार पाने से उत्साहित विपिन अग्निहोत्री बताते हैं कि इस वेब सीरीज की खास बात यह है किसमें वीएफएक्स का बहुत ही उम्दा इस्तेमाल किया गया है तथा कहानी भी एकदम नई है।
'Catch 22' Webseries Release Date:
यह वेब सीरीज अप्रैल माह में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। विपिन अग्निहोत्री को पूरी उम्मीद है कि यह वेब सीरीज सफलता के नए आयाम छुएगी और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।