बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री का निधन, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम…फिल्म जगत में शोक की लहर...

Bollywood's famous actress Bela Bose passed away, worked in more than 200 films… a wave of mourning in the film world…

 

अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री और नृत्यांगना बेला बोस इस दुनिया में नहीं रहीं। एक्ट्रेस का आज निधन हो गया। वह 79 वर्ष की थीं।

 

 

बेला बोस ने अपने करियर में दो सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था।

 

 

वहीं, शास्त्रीय मणिपुरी नृत्य शैली में वह बाकायदा प्रशिक्षण प्राप्त थीं। फिल्मों की बात करें तो 'शिकार', 'जीने की राह' और 'जय संतोषी मां' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में बेला बोस ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी।

 

 



बेला बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं। शानदार कलाकार और डांसर होने के साथ-साथ उन्हें कविताएं लिखने का भी शौक था।

 

 

वह एक कुशल पेंटर थीं और साथ ही राज्य स्तरीय तैराक भी रहीं। वह युद्ध विधवा संघ की अध्यक्ष रही थीं। निजी जिंदगी की बात करें तो बेला बोस की शादी अभिनेता और फिल्म निर्माता असीस कुमार से हुई थी। 



बेला बोस ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया। एक्ट्रेस का जन्म कोलकाता के संपन्न परिवार में हुआ था। उनके पिता कपड़ा व्यापारी थे।

मगर, एक बैंक क्रैश के बाद उनका परिवार दीवालिया हो गया था। इसके बाद पूरा परिवार कोलकाता से मुंबई आ गया।

लेकिन, कुछ समय बाद ही बेला के पिता की एक रोड एक्सीडेंट में अचानक मौत हो गई। पिता की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारी बेला के कंधों पर आ गई।

परिवार की मदद के लिए बेला ने फिल्मों में अपना करियर शुरू किया। हालांकि, अभिनय के साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी।

उन्होंने स्कूल में ही एक डांस ग्रूप ज्वाइन किया और जगह-जगह परफॉर्म करने लगीं।



बेला की पहली फिल्म गुरु दत्त के साथ 'सौतेला भाई' थी। यह फिल्म वर्ष 1962 में रिलीज हुई थी। फिल्मों के अलावा बेला ने बंगाली नाटकों में जबरदस्त एक्टिंग की।

बड़े बड़े सेलिब्रिटीज उनकी प्रतिभा के कायल थे। बेला बोस का जाना मनोरंजन जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है।

बता दें कि बेला बोस के परिवार में उनका बेटा, बेटी और पोता है। बेला बोस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं।