Sofia Ansari का नया वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने, शूट के दौरान किया कुछ ऐसा कि हो जाएंगे हैरान, Video Viral...

People got sweaty after watching Sofia Ansari's new video, did something during the shoot that will surprise you, Video Viral...
 

Sofia Ansari sexy Video: हर रोज अपनी बोल्ड और कातिलाना अंदाज से लोगों को क्लीन बोल्ड करने वाली, लाखों दिलों पर राज करने वाली, सबको तरसाने, सोशल मीडिया पर आग लगाने। आ गई हैं गुजरात की तीखी छुरी सोफिया अंसारी। सोफिया अंसारी के जलवे के क्या कहने जहां भी जाती हैं आग लगा देती हैं. इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ सोफिया का राज है।

लोग सोशल मीडिया पर पलकें बिछा कर हसीना की तस्वीरों का इंतजार करते हैं। जैसे मंदिर में लोग प्रसाद का इंतजार लाइन में खड़े होकर करते हैं वैसे ही सोशल मीडिया पर दिल थाम कर एक्ट्रेस की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

वीडियो हुआ वायरल

एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना नया वीडियो शेयर किया हैं जो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। लोग हसीना की तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं, तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इंटरनेट पर सोफिया का ये वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "सोफिया मैम आपकी हॉटनेस ने तो सब लड़कों का तापमान बढ़ा दिया है कोई तो एसी लगाओ यार।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "सब लड़के लोग तो पानी पानी हो गए आपको देख के सोफिया मैम"

सोफिया ने अपनी अदाएं और बोल्डनेस में सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ दिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोफिया ग्रीन कलर की बिकनी सेट में नजर आ रही हैं। जमीन पर बैठ कर एक्ट्रेस मन मोहक अदाओं से लोगों के दिलों पर तीर चला रही है।

एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलिइंग है। 9.2 मिलीयन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। इससे आप समझ ही गए होंगे कि सोफिया के चाहनेवालों की कमी नहीं है।