Kanwar Chahal Passes Away: मशहूर पंजाबी सिंगर का निधन, म्यूजिक इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर! शहनाज गिल संग कर चुके हैं काम
Punjabi Singer Kanwar Chahal Passes Away: Death of famous Punjabi singer, wave of mourning ran in the music industry! Have worked with Shahnaz Gill
Punjabi Singer Kanwar Chahal Passes Away: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में आपनी आवाज से लोगों के दिलों को छूने का दम रखने वाले सिंगर कंवर चहल का निधन हो गया है।
बताया जा रहा है कि कंवर चहल म्यूजिक इंडस्ट्री के उभरते सितारों में से एक थे जिन्होंने म्यूजिक की दुनिया को लेकर कई सपने पाल रखे थे। बता दें कि कंवर शहनाज गिल के साथ भी काम कर चुके हैं।
कंवर चहल की असमय निधन की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री इस वक्त शोक और सदमें में है।
कहा जा रहा है कि कंवर का अंतिम संस्कार पंजाब के मनसा में भीखी के असपास ही होगा, जहां उनकी फैमिली और दोस्त उन्हें अंतिम विदाई देने वाले हैं।
खबर है कि कंवर चहल ने शहनाज गिल के साथ 'माझे दी जट्टी' में काम कर चुके थे। कंवर चहल का पहला गाना 'गल सुन जा'काफी हिट रहा था। इनके अन्य हिट गानों में 'दूर', 'इक वार', 'ब्रैंड' जैसे गाने शामिल हैं।
ये भी पढ़ें ...
Manobala Passes Away: मशहूर एक्टर-डायरेक्टर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर...
दिग्गज तमिल अभिनेता-निर्देशक मनोबाला का 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अपने चेन्नई स्थित घर पर ही इलाज करवा रहे थे। तमिल फिल्म उद्योग के लिए यह बड़ा झटका है।
मनोबल का अंतिम संस्कार बुधवार को ही चेन्नई में किया जाएगा। मनोबल पर्दे पर अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर थे। अपने 35 साल के अपने करियर में उन्होंने 900 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
मनोबला के निधन की खबर से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अभिनेता-निर्देशक जीएम कुमार और इंडस्ट्री ट्रेकर रमेश बाला उन कुछ मशहूर हस्तियों में शामिल है जिन्होंने इस खबर को कंफर्म किया है।
उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ ट्विटर पर इस दुखद खबर को शेयर किया। इसी के साथ तमाम साउथ सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर मनोबला की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं।
25 फिल्मों का डायरेक्शन किया
मनोबल ने 1979 में भारतीराजा की ‘पुथिया वरपुगल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अपने 35 साल के करियर में उन्होंने 900 फिल्मों में छोटे-बड़े रोल किए।मनोबल की आखिरी फिल्म काजल अग्रवाल की ‘घोस्टी’ थी, मनोबला ने 1982 में ‘अगया गंगई’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी और लगभग 25 फिल्मों का डायरेक्शन किया।
उनकी कुछ पॉपुलर फिल्मों में ‘पिल्लई निला’, ‘ऊर्कावलन’, ‘एन पुरूषांथान एनक्कु मट्टुमथान’, ‘करुप्पु वेल्लई’, ‘मल्लू वेट्टी माइनर’ और ‘पारमबरियाम’ शामिल हैं। सीरियल्स में भी एक्टिंग करने के अलावा उन्होंने कई टीवी शो को डायरेक्ट भी किया था।
बता दें कि मनोबला अपनी कॉमेडी टाइमिंग और सेल्फ डिप्रिकेटिंग ह्यूमर के लिए जाने जाते थे। 35 साल के अपने करियर में उन्होंने 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।मनोबला ने 1979 में भारतीराजा की पुथिया वरपुगल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
इन वर्षों में उन्होंने कई सौ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले किए। उनकी आखिरी ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस काजल अग्रवाल की घोस्टी में थी।