Bollywood की ये फेमस एक्ट्रेस अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में बर्बाद कर चुकी हैं फिल्मी करियर 

This famous Bollywood actress has ruined her film career in the love of underworld don

 

Bollywood Actress Under World Love Story: This famous Bollywood actress has ruined her film career in the love of underworld don

Bollywood Actress And Their Under World Relatonship:  बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल लाइफ पर्सनल रह ही नही जात है जब बात उनके रिश्ते को लेकर हो।सेलेब्स की पर्सनल लाइफ और उनके रिलेशनशिप में उनके फेंस समेत हर किसी को उनके निजी जिंदगी में इंट्रेस्ट होता है।

बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का रिस्ता काफी गहरा है फिर चाहे बात फ़िल्म फ़ाइनेंस की हो या फिर अंडरवर्ल्ड डॉन और बॉलीवुड हीरोइन के प्यार की।अंडरवर्ल्ड की दुनिया और इसके माफिया हमेशा से ही फिल्मों में काफी मशहूर रहे हैं।


 

बात उन हीरोइनों के बारे में हैं जो अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ जिनके इश्क के किस्से मशहूर हैं।

 

 

ममता कुलकर्णी

 

 

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी भी काफी डॉन के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चाओं में रह चुकी हैं।

 

 

 

 

मशहूर ड्रग्स तस्कर विक्की गोस्वामी के साथ अपने गलत रिश्ते के चलते एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का करियर बर्बाद हो गया था।

ममता ने विक्की के साथ शादी भी की थी। एक बार ड्रग्स केस के मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था।

मोनिका बेदी

अभिनेत्री मोनिका बेदी का नाम काफी समय तक अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ जोड़ा गया था। दोनों की लव स्टोरी ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

मोनिका बेदी के सिर पर अबू सलेम का प्यार इस कदर चढ़कर बोला कि अपने करियर का ताक पर रख उन्होंने जेल की हवा तक खाई। 

सोना

इस लिस्ट में अभिनेत्री सोना भी शामिल हैं। खबरों की मानें तो डॉन हाजी मस्तान को अभिनेत्री से पहली नजर में ही इनसे प्यार हो गया था। इसके बाद सोना और हाजी ने एक-दूसरे के साथ शादी कर ली थी।

लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद हाजी मस्तान के मौत के बाद एक्ट्रेस बिल्कुल अकेली हो गई थीं।

मंदाकिनी

फिल्म राम तेरी गंगा मैली में अपनी बोल्ड सीन्स से सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री मंदाकिनी पर भी अंडरवर्ल्ड किंग दाऊद इब्राहिम अपना दिल हार चुके हैं। दोनों को एक बार एक मैच साथ देखा गया था।

हालांकि, एक्ट्रेस ने हर बार दाउद संग अपने रिश्ते होने पर इनकार किया है। 

अनीता अयूब 

एक्ट्रेस अनीता अयूब का नाम मोस्ट वॉन्टेड डॉन दाऊद इब्राहिम संग जुड़ चुका है। खबरों की मानें तो दोनों के बीच काफी करीबी रिश्ते थे। कई रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया गया था कि जावेद सिद्दकी द्वारा अनीता को फिल्म में कास्ट करने से मना करने पर दाऊद ने उन्हें जान से मरवा दिया था।