LPG Gas Cylinder : गैस सिलेंडर के दामों में भारी गिरावट, अब देने होंगे बस इतने रुपये...

lpg gas cylinder price

14 kggas cylinder price today

lpg gas cylinder price in varanasi today

lpg gas cylinder price in bharuch

14 kggas cylinder price today up

lpg gas price

lpg gas cylinder price in neemuch

lpg gas cylinder price in varanasi today with subsidy

What is the price of Gas cylinder in Varanasi?

What is the price of LPG in Lucknow?

How many Litres is 14.2 kg LPG cylinder?

What is the use of LPG gas cylinder?

Why price of LPG is increasing?

How much gas is in a LPG cylinder?

How many gas cylinders can I get in a year 2022?

Why LPG subsidy is very low?

howmuch isthe lpg subsidy amount 2022

14 kggas cylinder price today

14 kggas cylinder price today up

lpg subsidy stopped by government

 

देश में दिन पर दिन बढ़ रहे हैं महंगाई से आम आदमी की जेब पर काफी ज्यादा असर पड़ रहा है और ऐसे में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छू दी जा रही है लेकिन आपको अब राहत मिलने वाली है दरअसल घरेलू गैस सिलेंडर पर फिर से सब्सिडी लागू किए जाएगा जिसके बाद से ₹1100 में अभी गैस मिल रही है। 

उसकी कीमत मात्र 500 रुपए हो जाएगी आपको मालूम होगा कि जब कोरोना वायरस के दौरान सरकार ने गैस पर दिए जाने वाले से सब्सिडी हटा दी थी। आम आदमी को लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है।  अब एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई भारी गिरावट अब मात्र इतने कम दामों में खरीद सकते हैं एलपीजी गैस चलिए जानते हैं आज पूरे शहर का एलपीजी दाम । 

 

 

इसे फिर से शुरू करने की योजना सरकार बना रही है और सूत्रों की मानें तो अगले माह से गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके खाते में आने लगेंगे और सब्सिडी शुरू होते ही देश के लाखों लाख लोग राहत मिलेगी आपको यह जानकारी बता दे कि सब्सिडी की राशि ₹303 है।

अभी सरकार के द्वारा एलपीजी सिलेंडर पर ₹300 सब्सिडरी दिया जा रहा है लेकिन कई लोगों को कई महीनों से सब्सिडी ना मिलने के कारण उनको पूरा पैसा जोड़कर देने की बात कही जा रही है कई लोगों को लगभग 1 साल से एलपीजी सिलेंडर का सब्सिडी नहीं मिला है उन लोगों को पैसा ज्यादा दिया जाएगा तो एलपीजी सिलेंडर लगभग मात्र 500 से ₹600 में मिल जाएंगे । 

वर्तमान में देश के कई राज्यों में सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। इसमें झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में रसोई गैस पर मिलने वाला सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। वहीं अब देश के अन्य राज्यों में भी यह व्यवस्था शुरू करने की योजना है। इस पर अभी वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलना बाकी है।

सरकार यदि मंजूरी दे देती है तो तो गैस डीलर 403 तो कभी 500 रूपये के सब्सिडी देगी। इसके बाद 900 रूपये में गैस लेने के बाद आपके खाते में वापस सब्सिडी के तौर पर 403 रूपये आ जाएंगे। ऐसे में आपको एक गैस की कीमत 500 रूपये ही लगेंगे।

इस गैस सिलेंडर की क़ीमत बहुत ही कम है?

आपको बता दें कि यह गैस सिलेंडर के अलावा आपके पास कंपोजिट गैस सिलेंडर को अपनाने का एक बेहतर मौका है आपको बता दें कि सरकार ने पूरे देश भर में अब कंपोजिट गैस सिलेंडर समान गैस सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का है यह बिल्कुल पारदर्शी है। 

इसमें बाहर से ही पता लगाया जा सकता है कि यह गैस सिलेंडर के अंदर कितने गैस खपत हुई है और इसमें कितना अभी बचा हुआ है। यह का सिलेंडर 5 केजी और 10 किलोग्राम में उपलब्ध है यह गैस सिलेंडर को आप मात्र 634 रुपए में खरीदे कर अपने घर ले जा सकते हैं। 

 शहर प्राइस रुपए में


• लेह 1299
• आइजोल 1250
• श्रीनगर 1169

• पटना 1142.5
• कन्याकुमारी 1137
• अंडमान 1129
• रांची 1110.5

• शिमला 1097.5
• डिब्रूगढ़ 1095
• लखनऊ 1090.5
• उदयपुर 1048.5

• इंदौर 1081
• कोलकाता 1079
• देहरादून 1072
• चेन्नई 1068.5

• आगरा 1065.5
• चंडीगढ़ 1062.5
• विशाखापट्टनम 1061
• अहमदाबाद 1060

• भोपाल 1058.5
• जयपुर 1056.5
• बेंगलुरु 1055.5


• दिल्ली 1053
• मुंबई 1052.5

बताई गई दाम में से ₹300 सब्सिडरी हटा देने के बाद लगभग 700 से ₹800 में यह एलपीजी सिलेंडर का दाम लगेगा क्योंकि सब्सिडरी हर हाल में अब सरकार देशवासियों को खाता में देंगे ।