ISI का 'नया दाऊद' हाजी सलीम, जो सरहद पार से भेजता है पूरी दुनिया में ड्रग्स...

 

Drug Mafia Lord Haji Salim:  साल 2016 के बाद भारत में नशे की जितनी भी बड़ी कन्साइन्मन्ट पकड़ी गई हैं, उनके पीछे कहीं ना कही हाजी सलीम का ही हाथ था।वो समुद्र के रास्ते तस्करी करने में माहिर है।अरब सागर मे उसने अच्छे खासे नेटवर्क बनाए रखे है इसी वजह से हाजी सलीम को ड्रग्स किंग कहते है।

 

पिछले एक साल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है। इसके बाद जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है हाजी सलीम उर्फ हाजी अली है। जिस पर एनसीबी समेत तमाम भारतीय एजेंसियों ने निगाहें लगा रखी है। लेकिन ये शख्स सरहद पार बैठकर आधी दुनिया में नशे का कारोबार चला रहा है।

 

ड्रग्स किंग हाजी सलीम के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) ने करीब 4 साल पहले नारकोटिक्ट कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को जानकारी दी थी। हाजी अली अरब सागर के रास्ते ड्रग्स की बड़ी कन्साइन्मन्ट भारत भेजने वाला है। हाजी सलीम अफगानिस्तान का रहने वाला बताया जाता है। लेकिन वो पाकिस्तान में रहता है वही से वो कई देशो में ड्रग्स की तस्करी करता है।

 

साल 2015 के बाद वो ड्रग्स किंग बनकर उभरा और वो पूरी दुनिया में एक ड्रग माफिया लॉर्ड के नाम से कुख्यात हो गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत देश की अलग-अलग एजेंसियों के साथ मिलकर 1 साल में 40 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है। पाकिस्तान में बैठा हाजी सलीम सबसे बड़ा ऑपरेटिव है।

 

ऑपरेशन समुद्रगुप्त ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की पोल खोलकर रख दी है। ड्रग्स तस्करी के इस मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आया है। भारत मे भेजी जा रही ड्रग्स से इनकी फंडिग हो रही है।