Today Covid Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,539 नए मामले 

 

Today Covid Update: 11,539 new cases of Kovid-19 in India in last 24 hours


नयी दिल्ली। भारत में रविवार को कोविड-19 के 11,539 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,43,39,429 पर पहुंच गई,

 

 

जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,01,166 से घटकर 99,879 रह गई है।

 

 

 



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 34 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,332 हो गई है।

 

 

 

वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.59 फीसदी है।

 



आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 3.75 फीसदी और साप्ताहिक दर 3.88 प्रतिशत दर्ज की गई है।

देश में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,37,12,218 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।

वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 209.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।



गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।



देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।

इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।



स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में जिन 25 और लोगों ने कोरोना वायरस के कारण जान गंवाई है, उनमें से नौ की मौत दिल्ली में, चार की कर्नाटक,

तीन-तीन की राजस्थान और गुजरात तथा दो-दो लोगों की मौत छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मेघालय, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में हुई है।

भाजपा को लगेगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद हरिभाऊ राठौड़ थामेंगे आप का झाड़ू 

पूर्व लोकसभा सदस्य और प्रतिष्ठित ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) नेता हरिभाऊ राठौड़ रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो सकते हैं।



महाराष्ट्र में यवतमाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य रहे राठौड़ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वह आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में रविवार को पार्टी में शामिल होंगे।



बंजारा समुदाय के प्रतिष्ठित नेता राठौड़ एक वक्त में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे के विश्वासपात्र माने जाते थे और 2004-08 तक सांसद रहे।

उन्होंने अमेरिका के साथ परमाणु समझौते को लेकर 2008 में विश्वास मत से दूर रहने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्हें भाजपा ने निष्कासित कर दिया था।



राठौड़ 2013 में कांग्रेस में शामिल हुए और उन्हें अगले साल महाराष्ट्र विधान परिषद का सदस्य बनाया गया।

उन्होंने 2019 में शिवसेना से हाथ मिलाया और विधानसभा चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।



पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने के बाद केजरीवाल हिमाचल प्रदेश और गुजरात में अपनी पार्टी का विस्तार कर रहे हैं और उनकी नजर 2024 के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय भूमिका निभाने पर है।



राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महाराष्ट्र तथा देश के अन्य हिस्सों में ओबीसी समुदायों के लिए राठौड़ के काम से आप को फायदा मिल सकता है।