पेंड्रा भाजपा की रीढ़ माने जाने वाले पवन केसरवानी ने किया कांग्रेस प्रवेश

पूर्व में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पेंड्रा मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही क्षेत्र में भाजपा के रीढ़ माने जाने वाले, बेबाक अंदाज, युवा नेतृत्व पवन केसरवानी के द्वारा दिनांक 6/11/2023 को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लिया गया है। पवन केसरवानी जिले के साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्य रूप से सक्रिय रहने वाले राष्ट्रवादी विचार धारा के व्यक्ति हैं, उन्होंने भाजपा में अपने पद व प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा पूर्व में ही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही भाजपा कार्यसमिति के पहली गठन के घोषणा पश्चात तत्कालीन जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल को दे दिया था, क्योंकि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला कार्यसमिति के गठन में उनकी योग्यता एवं संगठन में उनकी भूमिका को नजरंदाज किया गया था, जिसमें उन्होंने नाराज़गी भी जताई थी, जाहिर सी बात है कि क्षेत्र के साथ साथ देश प्रदेश में भाजपा संगठन में प्रमुख रूप से सक्रिय रह कर अपने कार्य व पद का नेतृत्व करने के बाद भी उन्हें नजर अंदाज किया गया था,

दरसअल कुछ नेताओं द्वारा उनके राजनीतिक कैरियर को खत्म करने के उद्देश्य से उनके लिए षडयंत्र का जाल बिछाया जा रहा था, जिससे आहत होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देना ही बेहतर समझा।

लगभग दो साल से किसी भी राजनीतिक पार्टियों से संबंध ना रखते हुए उन्होंने अपने व्यापारिक कार्य में व्यस्त रहे, इसके बाद भी भाजपा पार्टी ने कभी भी उनकी उपयोगिता नहीं समझी, पहले भी कई बार अन्य राजनीतिक पार्टियों से जुड़ने के लिए उन्हें प्रस्ताव मिला, लेकिन उन्होंने अपनी कर्मठता को बरकरार रखते हुए किसी भी राजनीतिक दलों को ज्वाईन नहीं किया था, लेकिन इन पांच में कांग्रेस के विकास कार्यों एवं अपने क्षेत्र में हुए उन्नति कारक बदलाव को देखते हुए बीते सोमवार को कांग्रेस प्रवेश कर लिया जिससे क्षेत्र के युवाओं में अति उत्साह देखने को मिला, 

उनके कांग्रेस प्रवेश से जिले एवं प्रदेश कांग्रेस पार्टी को एक अच्छी मजबूती मिलेगी व क्षेत्र का अच्छा विकास देखने को मिलेगा ।