today gold silver rate14 december 2022: शादी के सीजन में सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा इतना सस्ता दुबई भी फ़ेल, चांदी के दाम में भी गिरावट, जानिएआपके शहर कितना सस्ता मिल रहा सोना चाँदी...!

today gold silver rate14 December 2022: Golden opportunity to buy cheap gold in wedding season, so cheap Dubai also fails, fall in silver prices, know how cheap gold and silver is getting in your city...!

 

 शादी के सीजन अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। शादियों के मौसम सोने और चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी पीली धातू के दामों में तेजी दर्ज की गई है।

 

 

मंगलवार को सोना 122 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 139 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद सोना 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया जबकि और चांदी 67200 रुपये प्रति किलो के करीब बंद हुई। हालांकि अब भी लोगों के पास सोना 2100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 12800 प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का मौका है। शर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो अभी सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी रह सकता है।

 

 

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मंगलवार को सोना (Gold Price) 122 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 54030 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 29 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 53908 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

 

 

मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Silver Price) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 112 रुपये की तेजी के साथ 67161 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) 773 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ 66131 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना 122 महंगा होकर 54030 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 121 रुपया महंगा होकर 53814 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 112 रुपया महंगा होकर 49491 रुपये, 18 कैरेट वाला सस्ता 91 रुपया महंगा होकर 40522 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 71 रुपये महंगा होकर 31607 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

ऑलटाइम हाई से सोना करीब 2100 और चांदी 12800 रुपये मिल रही है सस्ता

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2170 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12819 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

सोना खरीदने में ना करें देरी

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो वेडिंग सीजन में अभी काफी समय बचे हुए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहेगा। साथ ही इन लोगों का कहना है कि जल्द ही नए साल 2023 में सोने के भाव अपने उच्चतम स्तर के पास या फिर पार पहुंच जाएगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो पाए। 

शादी-विवाह के मौसम में सोने और चांदी के दाम में उठापटक लगातार जारी है। सोने और चांदी के दाम कभी बढ़ जाते हैं तो कभी लुढ़क जाते हैं। इससे लग्न के सीजन में गहने खरीददार पशोपेश की स्थिति में हैं कि उनके लिए सोने और चांदी की खरीदना कब ठीक रहेगा यानी सस्ता मिलेगा। इस बीच इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सोना और चांदी के दाम में तेजी से हुई है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।