today gold- silver rate 13 december 2022 : सोने के दामों में भारी गिरावट, सोने ने पकड़ी रफ़्तार... चाँदी की चमक बरकरार...जानिए कितना सस्ता मिल रहा सोना चाँदी...!

today gold- silver rate 13 December 2022: Heavy fall in gold prices, gold has gained momentum... The shine of silver remains intact... Know how cheap gold and silver are getting...!

 

 वेडिंग सीजन में सोना और खरीदारी का प्लान कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। शादियों के मौसम सोने और चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन भी पीली धातू के दामों में तेजी दर्ज की गई है। हालांकि सोमवार को सोने की कीमत में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई जबकि चांदी के दाम में बढ़ोतरी का दौर जारी रहा।

सोमवार को को सोना 29 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ जबकि चांदी की कीमत में 891 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद सोमवार को सोना करीब 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67000 रुपये प्रति किलो के करीब बंद हुई। फिलहाल लोगों के पास सोना करीब 2300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 13000 प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का मौका है। शर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो अभी सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी रह सकता है।

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 29 रुपये प्रति 10 ग्राम की नरमी के साथ 53908 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 157 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 53937 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Silver Price) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 891 रुपये की तेजी के साथ 67022 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 773 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ 66131 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 29 सस्ता होकर 53908 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 28 रुपया सस्ता होकर 53693 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 27 रुपया सस्ता होकर 49379 रुपये, 18 कैरेट वाला सस्ता 22 रुपया सस्ता होकर 40431 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 17 रुपये सस्ता होकर 31536 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

ऑलटाइम हाई से सोना करीब 2300 और चांदी 13000 रुपये मिल रही है सस्ता

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2292 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12958 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

सोना खरीदने में ना करें देरी

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो वेडिंग सीजन में अभी काफी समय बचे हुए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहेगा। साथ ही इन लोगों का कहना है कि जल्द ही नए साल 2023 में सोने के भाव अपने उच्चतम स्तर के पास या फिर पार पहुंच जाएगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो पाए।

शादी-विवाह के मौसम में सोने और चांदी के दाम में उठापटक लगातार जारी है। सोने और चांदी के दाम कभी बढ़ जाते हैं तो कभी लुढ़क जाते हैं। इससे लग्न के सीजन में गहने खरीददार पशोपेश की स्थिति में हैं कि उनके लिए सोने और चांदी की खरीदना कब ठीक रहेगा यानी सस्ता मिलेगा। इस बीच इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सोना और चांदी के दाम में तेजी से हुई है।