Today gold price: अचानक इतना सस्ता हुआ सोना, अब मात्र 33 हज़ार रुपये में खरीदें 10 ग्राम सोना 

Today gold price: Gold suddenly became so cheap, now buy 10 grams of gold for just Rs 33,000

 

 सोना 59 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 33 रुपये प्रति किलो की कमी दर्ज की गई।

अच्छी बात ये है कि इस तेजी के बावजूद सोना 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 680000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बिक रहा है। फिलहाल सोना 57538 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67516 रुपये प्रति किलो के नीचे बिकने लगा है।

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोना (Gold Price Update) 59 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 57597 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 173 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के 57538  रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं गुरुवार को चांदी (Gold Price Update) की कीमत में नरमी दर्ज की गई। गुरुवार को चांदी 33 रुपये की गिरावट के साथ 67483 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) 382 रुपये की उछाल के साथ 67516 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तेजी के बाद 24 कैरेट वाला सोना 59 रुपया महंगा होकर 57597 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 58 रुपया महंगा होकर 57366 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 54 रुपया महंगा होकर 52759 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 44 रुपया महंगा होकर 43198 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 34 रुपया महंगा होकर 33694 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 1285 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 2 फरवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12497 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।

इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।