Today gold price: अचानक इतना सस्ता हुआ सोना, इतने कम में खरीदें से 10 ग्राम गोल्ड...जानिए क्या हैं आज का ताज़ा भाव...?
Today gold price: Gold suddenly became so cheap, buy less than 10 grams of gold... know what is today's latest price...?
सोना और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को सोना 42 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ तो चांदी की कीमत में 529 रुपये प्रति किलो की दर से कमी दर्ज की गई।
इसके बाद सोना गिरकर 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब बिक रही है।
फिलहाल सोना 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66000 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मंगलवार को सोना (Gold Price Update) 42 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 57018 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 22 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 57060 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं मंगलवार को भी चांदी (Gold Price Update) की कीमत में नरमी दर्ज की गई। मंगलवार को चांदी 529 रुपये की गिरावट के साथ 65842 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) 369 रुपये की नरमी के साथ 66371 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
सोना का ताजा भाव
इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 42 रुपया सस्ता होकर 57018 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 42 रुपया सस्ता होकर 56790 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 38 रुपया सस्ता होकर 52229 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 31 रुपया सस्ता होकर 42764 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 24 रुपया सस्ता होकर 33356 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ऐसे जानें सोने की शुद्धता
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है।
बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।
इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।
इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।