Gold-Silver today price: सोने ने बनाया महंगाई का नया रिकॉड, जानिए क्या हैं आज का ताज़ा भाव...
Gold-Silver today price: Gold created a new record of inflation, know what is today's latest price...
बजट के ऐलान के बाद सोने के दाम 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गए हैं तो चांदी की कीमत 70000 रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गई है। इसके साथ ही सोना ने आज एकबार फिर महंगाई का नया रिकॉर्ड बना डाला।
सोना महंगाई के अपने 57362 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 57910 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
बुधवार को ये रहे सोने-चांदी के भाव
बजट के बाद इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत (Gold Silver Price Update) में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई। बुधवार को सोना 1145 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 1145 रुपये प्रति किलो की दर से तेजी दर्ज की गई।
इसके बाद सोना चढ़कर 57910 प्रति 10 ग्राम की दर से बिकने लगा। यह सोना का अबतक का सबसे महंगा सस्तर है। वहीं चांदी चढ़कर 67671 प्रति किलो की दर के स्तर पर बंद हुई।
यहाँ जानिए 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट सोने के ताजा रेट
इस तरह 1 February 2023 बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना 1145 रुपया महंगा होकर 57910 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 1041 रुपया उछलकर होकर 57678 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 958 रुपया चढ़कर 53046 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 784 रुपया महंगा होकर 43433 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 611 रुपया सस्ता होकर 33266 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।