Gold PriceToday April 8 2023: औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के दाम, मात्र इतने में मिल रहा है 10 ग्राम सोना...


Gold PriceToday April 8, 2023: Gold and silver prices have fallen, the rate has become cheaper by so much rupees, 10 grams of gold is available in just 35467

 

 

 

महंगाई का इतिहास रचने के बाद सोना एक बार फिर लुढ़क गया है। फिलहाल सोना 60623 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74164 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है। हालांकि इसमें किसी तरह का कोई टैक्स नहीं जुड़ा हुआ है। सर्राफा बाजार में अब नया रेट सोमवार यानी 10 अप्रैल को जारी होगा। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण बाजार बंद था वहीं आज शनिवार और कल रविवार को सर्राफा बाजार में छुट्टी रहता है।

इससे पहले गुरुवार को सोना (Gold Price Update) सोना 158 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60623 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 1066 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा 60781 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

गुरुवार को सोने से उलट चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को चांदी 330 रुपये की तेजी के साथ 74164 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि बुधवार को चांदी 234 रुपये की बड़ी उछाल के साथ 73834 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 

इस गिरावट के बाद 24 कैरेट वाला सोना 158 रुपया सस्ता होकर 60623 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 158 रुपया सस्ता होकर 60380 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 144 रुपया सस्ता होकर 55531 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 119 रुपया सस्ता होकर 45467 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 90 रुपया सस्ता होकर 35467 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

सोना 100 रुपये तो चांदी 5800 रुपये सस्ती

इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 158 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 5 अप्रैल 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था।

उस दिन सोना 60781 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 5816 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।