Gold PriceToday April 7 2023: सस्ता हुआ गोल्ड! चाँदी के दामों में भी भारी गिरावट! जानिए क्या हैं  ताजा भाव !

Gold PriceToday April 7 2023: Gold became cheaper! Heavy fall in silver prices too! Know what are the latest prices!

 

 

 

सोना एक बार फिर सस्ता हुआ है। गुरुवार को सोना जहां सस्ता हुआ, वहीं चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई। फिलहाल सोना 60623 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74164 रुपये प्रति किलो के दर से बिकने लगी। गुरुवार को सोना (Gold Price Update) सोना 158 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60623 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 1066 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा 60781 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

गुरुवार को सोने से उलट चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को चांदी 330 रुपये की तेजी के साथ 74164 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि बुधवार को चांदी 234 रुपये की बड़ी उछाल के साथ 73834 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

चांदी के रेट

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, नागपुर, चंडीगढ़, नासिक, सूरत, गुड़गांव गाजियाबाद, नोएडा, औरंगाबाद, कोल्हापुर, सोलापुर और लाटूर में चांदी के रेट 77,090 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं। 

चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, तिरुपुर, काकीनाड़ा, त्रिची, तिरुनेलवेली, सलेम, वेल्लोर, नेल्लोर, संभलपुर, कटक, गुंटूर, कडप्पा, खम्मम, विशाखापतनम, राउरकेला, वारंगल, दावनगिरी, बेल्लारी, बरहमापुर, और अनंतपुर में चांदी के रेट 80,070 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं। 

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 

इस गिरावट के बाद 24 कैरेट वाला सोना 158 रुपया सस्ता होकर 60623 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 158 रुपया सस्ता होकर 60380 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 144 रुपया सस्ता होकर 55531 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 119 रुपया सस्ता होकर 45467 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 90 रुपया सस्ता होकर 35465 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

ऑलटाइम हाई से सोना 100 रुपये तो चांदी 5800 रुपये सस्ती

इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 158 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 5 अप्रैल 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 60781 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 5816 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।

इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।