Gold Price Today : शादी के सीजन में पानी हुआ सोना का भाव, यहां जानें  गोल्ड का ताज़ा भाव

Gold Price Today: The price of gold has increased during the wedding season, know the latest price of gold here
 

लग्न के सीजन में अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी और अच्छी खबर है। फिलहाल सोना ऑलटाइम हाई से करीब 600  रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी करीब 7900 रुपये प्रति किलो सस्ता खरीद सकते हैं। दरअसल सोना सस्ता होकर 61000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे और चांदी 72000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब बिक रही है।

 

 

दो दिन बाद आज जारी होगा नया रेट

दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज गई थी। पिछले कारोबारी हफ्ते में सो 532 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ तो चांदी 5240 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता हुई। ऐसे में आज सबकी नजर इस बात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी दो दिनों की छुट्टी के बाद अब आज सोने और चांदी का नया रेट जारी होगा।

शुक्रवार को ये था सोने और चांदी का रेट

शुक्रवार को सोना 621 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60964 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।  इससे पहले गुरुवार को सोना (Gold Price Update) सोना 90 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 61585 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 2695 रुपये की गिरावट के साथ 72040 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 1466 नरमी के साथ 74795 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 621 रुपया सस्ता होकर 60964 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 619 रुपया सस्ता होकर 60720 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 568 रुपया सस्ता होकर 55843 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 465 रुपया सस्ता होकर 45723 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 364 रुपया सस्ता होकर 35663 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं