Gold Price Today: लगन के समय इतना सस्ता सोना कभी नही सुना होगा, सोना खरीदारों की लगी लॉटरी, 10 ग्राम सोने का दाम केवल इतना... 

Gold Price Today: Never heard of such cheap gold at the time of passion, gold buyers started lottery, the price of 10 grams of gold is only this much
 

Gold Price : देश में पिछले कई महीनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है। हालांकि बीच-बीच में सोने और चांदी के दाम थोड़े कम जरूर हो जाते हैं। लेकिन यह क्षणिक होता है। फिलहाल एकबार फिर सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है,

हालांकि चांदी के दाम अभी भी सरपट भाग रहे हैं। शुक्रवार को सोना गिरकर 61496 प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है, जबकि चांदी उछलकर और चांदी 77000 रुपये प्रति किलो के पार पहुं गई।

 

 

अब सोमवार को जारी होगा नया रेट

शुक्रवार से को गुड फ्राइडे के कारण बाजार बंद था। गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।

शुक्रवार को सोने को सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 61496 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।  इससे पहले गुरुवार को सोना (Gold Price Update) सोना 602 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर महंगाई के नए रिकॉर्ड 61646 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सोने से उलट चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहा। शुक्रवार को चांदी 816 रुपये की तेजी के साथ 77280 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 1182 रुपये की उछाल के साथ 76464 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 150 रुपया सस्ता होकर 61496 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 150 रुपया सस्ता होकर 61250 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 137 रुपया सस्ता होकर 56330 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 112 रुपया सस्ता होकर 46122 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 87 रुपया सस्ता होकर 35975 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं