Gold Price Today: सातवें आसमान से धड़ाम हुआ सोना!  जमकर खरीददारी कर रहे लोग...

Gold Price Today: Gold boomed from the seventh sky! Lots of people shopping...

 

सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आज भी सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की न ही ट्रेडिंग होगी और न ही नए रेट्स जारी होगें। दरअसल एक मई है और इस दिन देशभर में मजदूर दिवस मनाया जाएगा।

वहीं आज महाराष्ट्र दिवस भी है। इसी के चलते आज भी सर्राफा बाजार बंद रहेगा इससे पहले 29 अप्रैल को शनिवार और 30 अप्रैल को रविवार की छुट्टी के चलते सर्राफा बाजार बंद रहा।  यानी भी देशभर के बाजार में पिछले हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार के रेट पर कारोबार होगा।

फिलहाल सोना ऑलटाइम हाई से करीब 700  रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी करीब 6100 रुपये प्रति किलो सस्ता खरीद सकते हैं। फिलहाल सोना अभी सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी 74000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बिक रही है।

मंगलवार दिन बाद आज जारी होगा नया रेट

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। वहीं आज  मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस की छुट्टी के कारण बाजार बंद रहेगा।

यानी सर्राफा बाजार में तीन दिनों की छुट्टी के बाद अब 2 मई मंगलवार को सोने और चांदी का नया रेट जारी होगा।

शुक्रवार को ये था सोना और चांदी का रेट

पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 347 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60168 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि उससे पहले गुरुवार को सोना (Gold Price) 84 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा 60515 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 547 रुपये की गिरावट के साथ 73868 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 215 रुपये महंगा होकर 74415 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 347 रुपया सस्ता होकर 60168 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 346 रुपया सस्ता होकर 59927 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 288 रुपया सस्ता होकर 55114 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 260 रुपया सस्ता होकर 45126 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 203 रुपया सस्ता होकर 35198 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

ऑलटाइम हाई से सोना  700 रुपये तो चांदी 6100 रुपये सस्ती

इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 712 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 13 अप्रैल 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 60880 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 6112 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना

सोने की खरीदारी के वक्त ग्राहकों को इसकी क्वॉलिटी का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।