Gold Price Today April 25 2023: सोना खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी! लगातार दूसरे दिन इतना लुढ़का 

Gold Price Today April 25 2023: Great news for gold buyers! fell so much for the second day in a row

 

शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है ऐसे में अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछलो दो कारोबारी दिनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

इस गिरावट के बाद सोना ऑलटाइम हाई से करीब 900 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी करीब 5600 रुपये प्रति किलो सस्ता खरीद सकते हैं। हालांकि अभी सोना 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर आंकड़े के ऊपर बिक रही है।

सोमवार को ये था सोना और चांदी का रेट

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना (Gold Price Update) सोना 110 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60081 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 425 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60191 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को चांदी 383 रुपये की  गिरावट के साथ 74390 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

जबकि शुक्रवार को चांदी 646 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 74773 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 

इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 110 रुपया सस्ता होकर 60081 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 110 रुपया सस्ता होकर 59840 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 101 रुपया सस्ता होकर 55034 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 82 रुपया सस्ता होकर 45061 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 65 रुपया सस्ता होकर 35147 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

ऑलटाइम हाई से सोना 800 रुपये और चांदी 5600 रुपये सस्ती

इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 799 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 13 अप्रैल 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 60880 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 5590 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

 

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।