Bank Holidays in May 2023: जल्दी से कर लें बैंक का सारा काम, इस महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in May 2023: Do all the bank work quickly, banks will remain closed for so many days this month, see the list of holidays

 

 Bank Holidays 2023: अगर आपको आने वाले मई महीने में बैंक से जुड़े जरूरी कार्य करने हैं। ऐसे में जल्द से जल्द अपने इन जरूरी काम को निपटा लें। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हर महीने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को जारी किया जाता है।

इसी कड़ी में उसने मई महीने में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को जारी किया है। मई महीने में ऐसे कई प्रमुख अवसर आ रहे हैं, जिसके चलते बैंक इन प्रमुख अवसरों पर बंद रहेंगे।

आने वाले मई महीने में कुल 12 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको इन छुट्टियों के बारे में नहीं पता है। इस स्थिति में आपको बैंक से खाली हाथ लौटना पड़ सकता है।

हालांकि, आज के इस डिजिटल युग में आप अपने बैंकिंग से जुड़े कई जरूरी काम को छुट्टियों वाले दिन इंटरनेट बैंकिंग की मदद से निपटा सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं मई महीने में किस-किस बैंक की छुट्टियां रहेंगी –

1 मई – महाराष्ट्र दिवस, मजदूर दिवस (कई राज्यों में बैंक रहेंगे बंद)

5 मई – बुद्ध पूर्णिमा (कई राज्यों में बैंक रहेंगे बंद)

7 मई – रविवार

9 मई – रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती (कोलकाता जोन के बैंक रहेंगे बंद)

13 मई – दूसरा शनिवार

14 मई – रविवार का साप्ताहिक अवकाश

16 मई – सिक्किम दिवस (सिक्किम में बैंक रहेंगे बंद)

21 मई – रविवार का साप्ताहिक अवकाश

22 मई – महाराणा प्रताप की जयंती (शिमला जोन के बैंक रहेंगे बंद)

24 मई – काजी नजरुल इस्लाम जयंती (त्रिपुरा जोन के बैंक रहेंगे बंद)

27 मई – चौथा शनिवार

28 मई – रविवार का साप्ताहिक अवकाश