Bank Holiday in May 2023: मई में में  बैंकों मेंछुट्टियों की है भरमार, यहाँ  देखें पूरी लिस्ट

Bank Holiday in May 2023: Banks are full of holidays in May, see the complete list here


 

वित्त वर्ष 2023-24 का पहला महीना खत्म होने को आ गया है और कुछ ही दिनों में नए माह की शुरुआत हो जाएगी। 

ऐसे में मई की शुरुआत होने से पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने मई में बैंक में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।

 बैंक आम लोगों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। 

पैसों के लेन देन, डिमांड ड्राफ्ट प्राप्त, चेक जमा करने जैसे कई कार्यों के लिए बैंक की आवश्यकता पड़ती है। 

अगर बैंक में छुट्टी रहती है तो कई बार ग्राहकों के जरूरी काम अटक जाते हैं। मई में अगर आपको भी कोई जरूरी काम निपटाना है तो आपको इस महीने की बैंक अवकाश लिस्ट (Bank Holiday in May 2023) के बारे में जानकारी दे रहे हैं। मई महीने में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा।

ये है मई की बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीख

बंद रहने का कारण

कहां बंद रहेंगे

1 मई

महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस

बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम

2 मई

नगर निगम चुनाव

शिमला

5 मई

बुद्ध पूर्णिमा

अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर

7 मई

रविवार

सभी जगह

9 मई

रवींद्रनाथ टैगोर जयंती

कोलकाता

13 मई

दूसरा शनिवार

सभी जगह

14 मई

रविवार

सभी जगह

16 मई

स्टेट डे

गंगटोक

20 मई

चौथा शनिवार

सभी जगह

21 मई

रविवार

सभी जगह

22 मई

महाराणा प्रताप जयंती

शिमला

28 मई

रविवार

सभी जगह

शिमला में 20 मई में 3 दिन बंद रहेंगे बैंक


शिमला में 20 से 22 मई तक लगातार 3 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। 20 मई को दूसरा शनिवार और 21 मई को रविवार है। इसके अलावा 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती पर भी बैंक बंद रहेंगे।