Aaj sone ka bhav: शादी के सीजन में तेज़ चल रहा सोना, यहां जानें सोने का ताज़ा रेट...

Aaj sone ka bhav: Gold is making you cry in the wedding season, know here the latest rate of gold...

 

सोना अपने ऑलटाइम हाई के रिकॉड के करीब बिक रहा है। पिछले कारोबारी हफ्ते में भी सोने के दाम में तेजी दर्ज की गई। हालांकि चांदी की कीमत में थोड़ी नरमी रही। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 139 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 261 प्रति किलो की दर से नरमी दर्ज की गई।

दो दिन बाद आज जारी होगा नया रेट

दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज गई थी।

ऐसे में आज सबकी नजर इसबात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है। 

 गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।

पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (20 January 2023) को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना  51 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 57189 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 184 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के 57138  रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update) की कीमत में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार चांदी 298 रुपये की तेजी के साथ 68192 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 243 रुपये की गिरावट के साथ 67894 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तेजी के बाद 24 कैरेट वाला सोना 51 रुपया महंगा होकर 57189 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 51 रुपया महंगा होकर 56960 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 47 रुपया महंगा होकर 52385 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 38 रुपया महंगा होकर 42892 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 30 रुपया महंगा होकर 33456 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।