Today gold price: सोने हुआ तेज़, चाँदी की चमक पड़ी फ़ीकी...जानें 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव? 

Today gold price: Gold has increased, silver has lost its shine... know the latest price of 14 to 24 carat?

 

सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है। हालांकि बीच-बीचे में सोने और चांदी के दाम थोड़े कम जरूर हो जाते हैं। लेकिन यह छणिक होता है। आलम यह है सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई रेट के करीब बिक रहा है। फिलहाल सोना 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर आंकड़े के ऊपर बिक रहा है।

शनिवार-रविवार को नहीं जारी होता है रेट

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा। 

पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (27 January 2023) को सोना 139 रुपये महंगा होकर 57189 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 261 रुपये सस्ती होकर 68192 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

वहीं इससे पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (20 January 2023) को सोना 380 रुपये महंगा होकर 57050 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 167 रुपये महंगी होकर 68453 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।