Today gold price: ग्राहकों की बल्ले बल्ले! सस्ता हुआ सोना-चांदी, झोला भर भर के खरीदारी कर रहे लोग...

Today gold price: Customer's bat bat! Gold and silver became cheaper, people are buying bags full of...

 

पीली धातू के दाम में गिरावट से ग्राहक खुश नजर आ रहे हैं। गुरुवार को सोना 85 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 1549 रुपये प्रति किलो की दर की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

 

गुरुवार को सोना (Gold Price Update) 85 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 56670 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 3 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 56755 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

 

गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी  की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार चांदी 1549 रुपये सस्ती होकर 67444 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) 322 रुपये की तेजी के साथ 68993 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा 

सोना 85 रुपये सस्ता होकर 56670 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 85 रुपया सस्ता होकर 56443 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 78 रुपया सस्ता होकर 51910 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 63 रुपया सस्ता होकर 42503 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 54 रुपया सस्ता होकर 33152 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

इस तेजी के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 213 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिकने लगा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 16 जनवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 56883 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10987 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर जानें सोने का दाम

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।