अब ATM से पैसे निकालने वाले हो जाये सावधान! हाथ में नोट लेकर गौर से पढ़े, यहाँ निकल रहा FUN BANK का पैसा

 

ATM से पैसा निकालने वाले लोगों को ध्यान देने की आवश्यकता है और उनसे आग्रह है कि अपना पैसा निकालने के उपरांत अपने नोटों की चेकिंग भली-भांति कर ले और खासकर नोटों के लिखावट पर जरूर ध्यान दें।

दीपावली की खुशियों के बीच उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एटीएम से नकली नोट निकले की घटना सामने आई है। यहां मुंशीगंज रोड स्थित सब्जी मंडी के पास लगे एक प्राइवेट एटीएम से 200-200 रुपए के नकली नोट निकलने से ग्राहकों के बीच हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में एटीएम से नकली नोट निकलने की जानकारी लोगों ने अमेठी पुलिस को दी है। जिसके बाद अमेठी पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला अमेठी जिले के मुंशीगंज रोड़ का है। यहां सब्जी मंडी के पास इंडिया वन का एटीएम लगा हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपावली की शाम कई लोग एटीएम से रुपए निकलने पहुंचे थे।

इस दौरान लोगों ने दो-दो सौ के नोट निकले तो जो नकली थे। ऐसा एक या दो लोगों के साथ नहीं, वहां पैसे निकले पहुंचे कई ग्राहकों से साथ ऐसा ही हुआ। जिसके बाद लोगों हड़कंप मच गया और देखते ही देखते भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

एटीएम मशीन से नकली नोट निकलने के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल कर दिया। साथ ही, प्राइवेट एटीएम कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इतना ही नहीं, इस बात की जानकारी लोगों ने अमेठी कोतवाली पुलिस को भी दी, जिसके बाद अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

खबर के मुताबिक, जिस समय एटीएम से नकली नोट निकल रहे थे, उस वक्त एटीएम के पास कंपनी का कोई गार्ड मौजूद नहीं था।

बता दें कि लोगों द्वारा निकाले गए 200 रुपए के नोटों पर ‘फुल ऑफ फन’ full off fun लिखा हुआ था। एटीएम से रुपए निकालने आये युवक ने कहा, उसने इंडिया 1 एटीएम से पांच हजार रुपए निकाले, लेकिन उसमें 200 रुपए का एक नोट नकली निकले। इतना ही उसके बाद भी एक युवक ने पैसे निकाला तो उसके नोट में भी 200 का एक नोट नकली निकला।

नोट निकलने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में जांच की बात कर रही है।

यह भी पढ़े:-

LPG Cylinder : घरेलू गैस के दामों में आयी भारी गिरावट,रिकॉर्ड तोड़ सस्ता हुआ गैस

दीपावली को लेकर भारत सरकार के द्वारा सभी देशवासियों को सस्ते दामों में एलपीजी गैस सिलेंडर दे रही है अगर आप लोग भी एलपीजी गैस सिलेंडर लेना चाह रहे हैं तो आप सभी के लिए खुशखबरी है भारत सरकार के द्वारा एक घोषणा किया गया है। 

 कि साल भर में 2 एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा लेकिन वर्तमान में इस महीना में एलपीजी का दाम भारी गिरावट रुका है तो चलिए जानते हैं अपने शहरों का भाव। देश में दिन पर दिन बढ़ रहे हैं महंगाई से आम आदमी की जेब पर काफी ज्यादा असर पड़ रहा है और ऐसे में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छू दी जा रही है लेकिन आपको अब राहत मिलने वाली है दरअसल घरेलू गैस सिलेंडर पर फिर से सब्सिडी लागू किए जाएगा।

जिसके बाद से ₹900 में अभी गैस मिल रही है उसकी कीमत मात्र 500 रुपए हो जाएगी आपको मालूम होगा कि जब कोरोना वायरस के दौरान सरकार ने गैस पर दिए जाने वाले से सब्सिडी हटा दी । अब इसे फिर से शुरू करने की योजना सरकार बना रही है और सूत्रों की मानें तो अगले माह से गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके खाते में आने लगेंगे और सब्सिडी शुरू होते ही देश के लाखों लाख लोग राहत मिलेगी आपको यह जानकारी बता दे कि सब्सिडी की राशि ₹303 है।

कभी-कभी एलपीजी सब्सिडी ₹400 तक मिलती है जिसके चलते मात्र ₹500 तक में है एलपीजी 15 केजी वाला गैस सिलेंडर ले सकते हैं ।वर्तमान में देश के कई राज्यों में सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। इसमें झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में रसोई गैस पर मिलने वाला सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। वहीं अब देश के अन्य राज्यों में भी यह व्यवस्था शुरू करने की योजना है।

इस पर अभी वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलना बाकी है। सरकार यदि मंजूरी दे देती है तो तो गैस डीलर 403 रूपये के सब्सिडी देगी। इसके बाद 900 रूपये में गैस लेने के बाद आपके खाते में वापस सब्सिडी के तौर पर 403 रूपये आ जाएंगे। ऐसे में आपको एक गैस की कीमत 500 रूपये ही लगेंगे।

इस तरह खरीदने 549 में गैस सिलेंडर

आपको बता दें कि यह गैस सिलेंडर के अलावा आपके पास कंपोजिट गैस सिलेंडर को अपनाने का एक बेहतर मौका है आपको बता दें कि सरकार ने पूरे देश भर में अब कंपोजिट गैस सिलेंडर समान गैस सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का है यह बिल्कुल पारदर्शी है। इसमें बाहर से ही पता लगाया जा सकता है कि यह गैस सिलेंडर के अंदर कितने गैस खपत हुई है और इसमें कितना अभी बचा हुआ है। यह का सिलेंडर 5 केजी और 10 किलोग्राम में उपलब्ध है। 

यह गैस सिलेंडर को आप मात्र 634 रुपए में खरीदे कर अपने घर ले जा सकते हैं! आने वाले त्योहारों को लेकर एलपीजी कम अपोजिट गैस सिलेंडर का दाम गिरावट आई है।यह देखा जा रहा है कि एलपीजी गैस सिलेंडर से ज्यादा कम अपोजिट गैस सिलेंडर सबसे ज्यादा लो खरीदारी कर रहे हैं क्योंकि कम अपोजिट गैस सिलेंडर 400 से ₹500 सस्ता होता है और यह पारदर्शी एवं हल्का होता है। 

इसीलिए सबसे ज्यादा लोग कंपोजिट गैस सिलेंडर का इस्तेमाल वर्तमान में कर रहे हैं वर्तमान में 24 राज्यों में कम अपोजिट गैस सिलेंडर की शुरुआत कर दी गई है धीरे-धीरे करके हर राज्य में शुरू कर दिया गया है तो आप लोग अपने नजदीकी बाजार से इसका फायदा उठा सकते हैं। 

 शहर प्राइस रुपए में

• लेह 1299 • आइजोल 1250 • श्रीनगर 1169

• पटना 1142.5 • कन्याकुमारी 1137 • अंडमान 1129 • रांची 1110.5

• शिमला 1097.5 • डिब्रूगढ़ 1095 • लखनऊ 1090.5 • उदयपुर 1048.5

• इंदौर 1081 • कोलकाता 1079 • देहरादून 1072 • चेन्नई 1068.5

• आगरा 1065.5 • चंडीगढ़ 1062.5 • विशाखापट्टनम 1061 • अहमदाबाद 1060

• भोपाल 1058.5 • जयपुर 1056.5 • बेंगलुरु 1055.5

• दिल्ली 1053 • मुंबई 1052.5

राज्यों की औसत की ( शहर के हिसाब से कीमत में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है। बतलाई गई पोस्ट में रेट ऊपर नीचे कभी भी हो सकती है इसलिए यह वेबसाइट किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होगी ।