खुशखबरी! 11 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, महंगाई की मार के बीच जनता को बड़ी राहत

petrol price in maharashtra 

 

Good News! Petrol became cheaper by Rs 11, big relief to the public amidst the hit of inflation


 अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार चढ़ाव के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। भारत सहिंत दुनिया के कई देशों के लोग बढ़ती महंगाई से हलाकान है।

 

 

इसी बीच खबर आ रही है कि भारत के दो पड़ोसी देशों ने पेट्रोल की कीमतों में कमी की है। इन देशों की सरकार के इस फैसले से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

 

 

 

अगस्त को जारी रेट के अनुसार दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए है। वहीं एक लीटर डीजल की कीमत दिल्ली में 89.92 रुपए है।

 

 

जबकि पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत पर गौर करें तो 20 जून को एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय मुद्रा में 86.71 रुपए थी।

 

जबकि एक अगस्त, 2022 के दामों की बात करें तो पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय मुद्रा में 76.46 रुपए थी।

वहीं नेपाल में पेट्रोल-डीजल के दामों पर गौर करें तो यहां भी जनता को राहत मिली है। 20 जून को नेपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय मुद्रा में 124.27 थी।

लेकिन 1 अगस्त को सरकार ने कीमतों में कमी की थी, जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल कीमत के दाम 113.94 रुपए हो गए। यानि पेट्रोल के दाम में लगभग 11 रुपए की कमी की गई है।

 

भूटान में पेट्रोल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. भूटान में 20 जून को एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय मुद्रा में 92.08 रुपये थी। जबकि एक अगस्त की कीमतों के अनुसार भूटान में पेट्रोल भारतीय मुद्रा में 101.30 रुपये हो गई है।