Today gold price: आसमान से जमीन पर लुढ़का सोना और चांदी, जानिए कितना सस्ता मिल रघा हैं सोना चाँदी?

Today gold price: Gold and silver rolled from the sky to the ground, know how cheap gold and silver have become?

 

सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले सोना महंगा का लगातार अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ रहा था। मंगलवार को सोना 131 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ जबकि चांदी की कीमत में 506 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई।

 

 

मंगलवार को सोना (Gold Price Update) 131 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 56752 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 421 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल के साथ 56883 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

 

 

मंगवलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार चांदी 506 रुपये सस्ता होकर 68661 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) 1052 रुपये की तेजी के साथ 69167 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

 

ऑलटाइम हाई से 131 सोना तो चांदी 11300 रुपये मिल रही है सस्ती

इस तेजी के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 131 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिकने लगा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 16 जनवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 56883 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11319 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।