Madhubani News: जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव ने मेले का किया उद्घाटन 

 

Madhubani News: मधुबनी मे लदनियां प्रखंड के नोनदरही व विष्णुपुर गांव में बुधवार को कलश स्थापन के बाद तीन दिवसीय कृष्णपूजनोत्सव सह मेले का उद्घाटन जिप अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव व जिप सदस्य ललिता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

जिप अध्यक्षा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि परमात्म स्वरूप श्रीकृष्ण सुरक्षा, करुणा, कोमलता और प्रेम के देवता हैं। वे हिंदू धर्म के देवताओं में सबसे लोकप्रिय व व्यापक रूप से पूजनीय हैं।

उन्हें भागवत में उद्धारक बताया गया है। आध्यात्मिक कार्य करने से मन को शांति मिलती है।मौके पर रामदेव यादव, विष्णुदेव भंडारी, रामचंद्र यादव, प्रशिक्षु एसआई सचिन कुमार, बिजली विभाग के जेई पंकज कुमार शर्मा, रामचंद्र ठाकुर, रामसागर साह, ध्यानी यादव, कपिल साफी, पूजा समिति अध्यक्ष विजय यादव, अरुण मिश्रा, फुदन झा,रामाशीष यादव, प्रह्लाद राय,भागवत ठाकुर,महावीर यादव, नागेंद्र कुमार,मनोज कुमार,रंजीत कुमार यादव,ध्यानी यादव, कपिलदेव यादव,कमलेश कुमार,अजय यादव,रमेश प्रसाद सुमन आदि उपस्थित थे।