Madhubani News: मधुबनी में बदमाशों ने इलेक्ट्रिक के दो दुकान से लाखों की चोरी की घटना को दिया अंजाम

 

Madhubani News: मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना क्षेत्र के सरदार चौक से दो इलेक्ट्रॉनिक दुकान से लाखों मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान की भीषण चोरी की वारदात सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोर चार पहिया वाहन से मंगलवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच नकली चाबी से दुकान खोलकर मिनती गांव निवासी नवीन शर्मा एवं सरदार दिलीप सिंह के दुकान से लाखों मूल्य का इलेक्ट्रिक समान लेकर चला गया।


इस बाबत नवीन शर्मा ने बताया कि मेरे शर्मा साउंड बॉक्स निर्माता और इलेक्ट्रिक विक्रेता से चार लाख मूल्य का इलेक्ट्रिक समान की चोरी कर ली गई।


वही सरकार दिलीप सिंह ने करीब डेढ़ लाख मूल्य के समान की चोरी किए जाने की जानकारी दी है।


घटना की सूचना मिलते ही साहरघाट थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं एएसआई अनिल सिंह पहुंचकर मामले की तफ्तीश के जुट गए।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह एक चार चक्का गाड़ी लगी और दुकान खोलकर समान गाड़ी के लाद रहा था, हमलोगों को लगा की कोई ग्राहक समान खरीद रहा है और दुकानदार मौजूद है, लेकिन जब वो चला गया तब पता चला की दुकान में चोरी हो गई है।


बहरहाल घटना के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है।


इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि घटना की जांच चल रही है, जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा।