Madhubani News: स्कूली छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

Madhubani News: मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड के भूपट्टी गांव स्थित प्लस टू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण के आखरी दिन समापन के मौके पर विद्यालय के प्रांगण में छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम सागर रमन ने किया। कार्यक्रम की शुभारंभ स्वागत गान से किया गया। साथ ही देशभक्ति गीत तथा लोकनृत आधारित जट जटिन, राधा कृष्ण आदि कई प्रकार की प्रस्तुति से लोगों को मोहित किया गया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तहत लेजिम, डंबल, सिटिंग, व्यायाम के साथ-साथ आपदा से बचाव, तथा अन्य कई प्रकार के प्राथमिक उपचार आदि का प्रशिक्षण दिया गया।


इस मौके पर नेहा झा, वर्षा झा, रजनी कुमारी, प्रीति कुमारी, सुधा कुमारी, रिया कुमारी, सपना कुमारी कपिल देव सिंह, चंदेश्वर पासवान, शाहनवाज अहमद, राज कुमार खन्ना, राम नारायण, अरुण कुमार चौधरी, रौशन कुमार ,अरविंद कुमार, जुली चौधरी सहित सभी अन्य कई छात्राएं उपस्थित रहीं।