Madhubani News: शिक्षक दिवस के मौके पर एएनएम स्कूल के छात्राओं ने बनाया पोस्टर
Sep 5, 2023, 17:25 IST
Madhubani News: एएनएम स्कूल मधुबनी में शिक्षक दिवस के मौके पर पोस्टर बनाने की गतिविधि की गई। तकरीबन 100 से अधिक छछात्राओं ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में लगभग 30 पोस्टर बनाए
हैंड हाइजीन और स्वच्छता इस गतिविधि का मुख्य ध्यानाकर्षण था। दिए गए विषय के आस-पास, छात्रों ने कई प्रकार के पोस्टर बनाए।
इस आयोजन का मार्गदर्शन डीपीएम पंजक कुमार मिश्र,डीक्यूएसी कमलेश कुमार और पिरामल फाउंडेशन की टीम से अभिनंदन आनंद, मुदित पाठक, और रितिका सिंह ने किया और इस आयोजन को प्रारंभिक कदम रखा।