मुर्शिदाबाद में दूसरे दिन भी हिंसा की आग, तीन की मौत, 150 से अधिक गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में साम्प्रदायिक तनाव ने शनिवार को और विकराल रूप ले लिया। जुमे की नमाज़ के बाद शुरू हुई हिंसा ने अब तक तीन लोगों की जान ले ली है और पुलिस ने 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
हालात को देखते हुए कोलकाता हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए सरकार को संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने का आदेश दिया है। इसके बाद सुत्ती, धूलियन, शमशेरगंज और जंगीपुर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि हिंसा के पीछे सुनियोजित साजिश है और धूलियन में 35 हिंदू दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। उन्होंने ममता सरकार पर हिंदू समुदाय की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांति की अपील करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक ताकतें धार्मिक भावनाओं को भड़का कर अपनी रोटियाँ सेंक रही हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब हिंसा हो रही थी, तब पुलिस कई घंटों तक नदारद रही। एक निवासी ने बताया कि उपद्रवियों ने चेतावनी दी थी कि ये तो सिर्फ ट्रेलर है, जिससे भविष्य को लेकर लोगों में डर और गहरा हो गया है।
राज्य के डीजीपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार हालात का जायज़ा ले रहे हैं और रात में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि हिंसा की चिंगारी अब मुर्शिदाबाद से निकलकर उत्तर 24 परगना और हुगली के चंपदानी तक पहुँच गई है। राज्य में हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं।
रिपोर्ट- प्रशांत कुमार दुबे