दिल्ली विस्फोट के बाद पश्चिम बंगाल में सियासी तूफान, INTUC ने की गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग

 
संवाददाता - प्रीति सिंह

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल से बड़ी राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने आई है। दिल्ली में हुए हालिया विस्फोट के बाद भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) ने केंद्रीय गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। संगठन का कहना है कि देश लगातार आतंकी घटनाओं की चपेट में है और केंद्र सरकार सुरक्षा के मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।

INTUC के नेताओं ने बयान जारी करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद अब एक बार फिर देश में धमाकों की घटनाएं हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की सुरक्षा को लेकर दिए गए आश्वासन बार-बार झूठे साबित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वंचित वर्ग की आवाज के रूप में हम हमेशा देश की सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी रहेंगे, लेकिन "ऑपरेशन सिंदूर जारी है" कहने के बावजूद यह विस्फोट सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करता है।

INTUC नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलवामा हमले में 300 किलो आरडीएक्स कहां से आया, इसका जवाब आज तक मोदी सरकार नहीं दे सकी। पहलगाम के हमलावर भी अब तक पकड़े नहीं गए। अब हरियाणा-दिल्ली क्षेत्र में 2900 किलो आरडीएक्स बरामद हुआ है — यह सवाल उठता है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक देश में कैसे और कहां से पहुंच रहे हैं।

INTUC ने कहा कि यह समय केंद्र सरकार से जवाब मांगने का है, क्योंकि देश की जनता सुरक्षा चाहती है, बयान नहीं।