कोलकाता में लंबी दूरी की दौड़ को नई उड़ान, पुलिस मैराथन बनी अंतरराष्ट्रीय क्वालीफायर
कोलकाता। पुलिस सेफ ड्राइव सेव लाइफ हाफ मैराथन 2026 अब वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2026 की आधिकारिक क्वालीफायर रेस बन गई है। कोलकाता पुलिस ने घोषणा की कि हाफ मैराथन के छठे संस्करण में इस बार हाफ मैराथन क्वालीफायर श्रेणी के साथ 10 किलोमीटर की दौड़ भी शामिल की जाएगी। दक्षिण कोरिया के डेगू में 22 अगस्त से 3 सितंबर 2026 तक होने वाली इस प्रतिष्ठित विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय धावकों को यह एक अहम अवसर प्रदान करेगी।
यह मैराथन, जिसे पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन विभाग के सहयोग से शुरू किया गया और गेमचेंजर्स द्वारा प्रचारित किया जा रहा है, 18 जनवरी 2026 को आयोजित होगी। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन न केवल कोलकाता में लंबी दूरी की दौड़ की संस्कृति को नई दिशा देगा, बल्कि भारतीय मास्टर्स एथलीटों को वैश्विक मंच पर अपनी क्षमता दिखाने का भी मौका देगा।
कोलकाता के पुलिस आयुक्त आईपीएस मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि सुरक्षित ड्राइव और जीवन बचाने का संदेश अब एक नागरिक आदत में बदल चुका है और यह हाफ मैराथन इसका जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जब धावक नियमों का पालन करते हुए एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाते हैं, तो वे साझा ज़िम्मेदारी की मिसाल पेश करते हैं।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (IV) पांडे संतोष, जो स्वयं एक धावक भी हैं, ने कहा कि इस आयोजन का लक्ष्य शहर की ऊर्जा और विश्व स्तरीय सटीकता को एक साथ लाना है। उन्होंने बताया कि वर्दीधारी पेसरों, मापे गए कोर्स और मजबूत चिकित्सा व्यवस्थाओं के साथ हर एथलीट को सुरक्षित और सुगठित अनुभव दिया जाएगा। MAFI की स्वीकृति के बाद यह आयोजन भारतीय धावकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम रखने का एक महत्वपूर्ण मार्ग बन गया है।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) येलवाड श्रीकांत जगन्नाथराव ने कहा कि इस स्तर की दौड़ के लिए महीनों पहले से तैयारी की जाती है। सड़कें शहर की जीवनरेखा हैं और इसलिए रूट ऑडिट, अनुकूली ट्रैफिक सिग्नल, गार्ड रेलिंग और प्राथमिकता वाले क्रॉसिंग जैसी अनेक व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाता है ताकि एथलीट तेजी से दौड़ सकें और शहर का संचालन भी सुचारू रहे।
भारतीय मास्टर्स एथलेटिक्स महासंघ (MAFI) के महासचिव डी. डेविड प्रेमनाथ ने बताया कि भारत में पहली बार किसी प्रतियोगिता को आधिकारिक क्वालीफायर का दर्जा दिया गया है। 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को डेगू 2026 चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। यह मान्यता कोर्स की सटीकता, निष्पक्ष समय-निर्धारण और वैश्विक मानकों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
MAFI ने पुष्टि की कि 35 वर्ष से अधिक आयु वाले भारतीय मास्टर्स धावकों के लिए यह हाफ मैराथन अब आधिकारिक योग्यता मार्ग है, जहां प्रदर्शन के आधार पर उन्हें विश्व मंच तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। सभी चयनित एथलीटों को MAFI के दिशा-निर्देशों और नियमों का पालन करना होगा।
कोलकाता पुलिस सेफ ड्राइव सेव लाइफ हाफ मैराथन 2026 शहर की सड़कों पर उत्साह का नया अध्याय लिखेगी और भारतीय मास्टर्स एथलेटिक्स को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।