×

टोड़ी पंचायत के रुबन योजना की सभी यात्री शेड अधुरा, बालू बना बहाना

टोड़ी पंचायत के रुबन योजना की सभी यात्री शेड अधुरा, बालू बना बहाना

कैमूर | प्रखण्ड के टोड़ी पंचायत मे रुबन मिशन योजना के मनरेगा विभाग द्वारा निर्माणाधीन अब तक सभी यात्री शेड महीनों से अधुरे पड़े है।जिससे धूप की गर्मी के बाद अब बारिश मे भीगने से बचने के लिए भी लोगों को शेड की सुविधा नही मिल रही।मालूम हो कि पंचायत के टोड़ी, नई बस्ती, और दुडहरियाँ के पास रुबन मिशन योजना के तहत यात्री शेड का निर्माण किया जा रहा है। अब तक ऐसे यात्री शेडों मे दीवाल की प्लास्टर, फर्श निर्माण, और रंग रोगन सहित कई कार्य अधुरे है।इससे इन योजनाओं मे सरकार के खर्च हुये, लाखों रुपए के बाद भी यात्रियों को धूप और बरसात से बचने के लिए लाभ नही मिल पा रहा है। जिससे मनरेगा विभाग के अधिकारियों के प्रति योजना को लेकर आमजनो मे काफी असंतोष दिखाई दे रहा है।

पंचायत स्तरीय मनरेगा विभाग के अधिकारी से बात करने पर कभी मजदूर और मिस्त्रियों का अभाव, तो कभी बालू का कमी बताया जा रहा है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि, जब से यह यात्री शेड अधुरा है।उस समय क्षेत्र मे बालू की कमी नही थी। इस संबंध मे जब मनरेगा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी गौरव कुमार से पुछा गया तो।उन्होंने बताया कि इस समय बालू की बहुत किल्लत है और कही कही मिल भी रहा है तो वो बहुत महंगा मिल रहा है।जिसकी वजह से अभी तक यात्री शेड निर्माण का कार्य अधुरा पड़ा हुआ है। बालू की उपलब्धता हो जाने पर शिघ्र अति शिघ्रता से यात्री शेड का कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा।

भगवानपुर से अजय कुमार सिंह पप्पू की रिपोर्ट

Share this story